Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. इमरान हाशमी रोमांटिक गाने 'लुट गए' में आएंगे नजर, शेयर किया पोस्टर

इमरान हाशमी रोमांटिक गाने 'लुट गए' में आएंगे नजर, शेयर किया पोस्टर

रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 12, 2021 21:07 IST
इमरान हाशमी emraan hashmi instagram
Image Source : EMRAAN HASHMI INSTAGRAM इमरान हाशमी

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल लुट गए टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं। वीडियो में इमरान के साथ युक्ति थरेजा भी हैं। टी-सीरीज द्वारा बनाए जा रहे इस रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है।

शुक्रवार को गीत की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, "व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है। उस कहानी को उजागर करें जो लुट गए के माध्यम से लव-टू-डेथ पर वादा करती है। 17 फरवरी को जारी।"

राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो निश्चित रूप से इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए काफी खास होगा।

करण कुंद्रा करेंगे 'डेटिंग आज कल' को होस्ट, बताया कितना बदल गया है डेटिंग का तरीका 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement