Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. ड्रीम गर्ल का दूसरा गाना ‘दिल का टेलीफोन’ रिलीज, आयुष्मान खुराना का यह गाना देख दिल में बज उठेगी घंटी

ड्रीम गर्ल का दूसरा गाना ‘दिल का टेलीफोन’ रिलीज, आयुष्मान खुराना का यह गाना देख दिल में बज उठेगी घंटी

Dil KaTelephone song: आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ का आज दूसरा गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम है -दिल का टेलीफोन..देखें मजेदार गाना।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 20, 2019 14:18 IST
 Dil KaTelephone song Out
Image Source : YOU TUBE  Dil KaTelephone song Out

Dream Girl Song Dil KaTelephone song Out: अपनी शानदार एक्टिंग से से लोगों के दिलों में राज़ करने वाले अभिनेता आयुष्मना खुराना (ayushmann khurrana) की अगली फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म  का दूसरा गाना 'दिल का टेलीफोन' रिलीज हो गया है। 14 अगस्त को इस फिल्म का पहला गाना 'राधे-राधे' रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

दिल के टेलीफोन गाने में आयुष्मान खुराना पूजा बनकर हर किसी से फोन पर रिझाते हुए नजर आ रहे है। इस गाने को बहुत ही शानदार तरीके से फिल्माया गया है। जिसे सुनकर आप डांस करने के लिए जरूर मजबूर हो जाएंगे।

अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' पहुंची 100 करोड़ के पार, जानिए कुल कलेक्शन

इस गाने को मीट ब्रदर्स ने कम्पोज किया है और जोनिता गांधी ने इसे अपनी आवाज दी है। 

आयुष्मान के इस गाने को सुनकर उनके फैंस काफी खुश है। इसके साथ ही उन्हें सबसे बेस्ट एक्टर के नाम से भी नवाज रहे हैं।

जॉन की फिल्म 'बाटला हाउस' की सफलता से खुश हैं अक्षय कुमार, खिलाड़ी कुमार ने इस तरह जाहिर की खुशी

फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा  नुसरत भरूचा, विजय राज, अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी नजर आएगे। इस फिल्म को राज शांडिल्य ने डॉयरेक्ट और शोभा कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है।

यह फिल्म सिनेमाघरों में 13 सितंबर को होगी रिलीज।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement