मुंबई: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस मूवी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि इस मूवी के गाने 'धगाला लागली काला' को सोशल प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया है।
दरअसल, इस गाने को कॉपीराइट का उल्लंघन करने के कारण डिलीट किया गया है। 'ड्रीम गर्ल' का ये गाना मराठी एक्टर दादा कोंडके की मूवी के इसी नाम के पॉपुलर गाने का रीमिक्स है। कुछ दिनों पहले हाईकोर्ट ने सारेगामा इंडिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए रीमिक्स गाने में ऑरिजिनल गाने से कुछ भी कॉपी करने पर रोक लगाई थी, क्योंकि ऑरिजिनल गाने के सभी राइट्स सारेगामा इंडिया के पास हैं।
बता दें कि जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ ने इस मामले में सुनवाई की और डिजिटल प्लेटफॉर्म से 'धगाला लागली काला' के रीमिक्स गाने को हटाने का आदेश दिया है।
इस गाने को आयुष्मना खुराना, नुसरत भरूचा और रितेश देशमुख पर फिल्माया गया था। लोगों को ये गाना काफी पसंद आया था।
Also Read:
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' ऑस्कर के लिए नामित