Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. डिवाइन और नैजी ने अपने आदर्श और हिप-हॉप स्टार नास के साथ 'गली बॉय' में किया काम

डिवाइन और नैजी ने अपने आदर्श और हिप-हॉप स्टार नास के साथ 'गली बॉय' में किया काम

यह गीत फिल्म 'गली बॉय' का अंत क्रेडिट गीत है। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। नास आगामी फिल्म के कार्यकारी निर्माता भी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 15, 2019 13:03 IST
गली बॉय
गली बॉय

मुंबई: रैपर डिवाइन और नैजी अमेरिकी हिप-हॉप स्टार नास के साथ अपना नया गीत 'न्यूयॉर्क से मुंबई' लेकर आए हैं। नास 'वन मिक' और 'नास इज लाइक' जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं। इस ग्लोबल सहयोग में प्रोड्यूसर इल वायनो और बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह भी हैं।

डिवाइन ने एक बयान में कहा, "नास मेरे आदर्श हैं। मैं जिंदगी भर उनसे प्रेरित होता रहा हूं। मैंने जब पहले उनके एल्बम 'इलमैटिक' के बारे में सुना, तो वह मुझे बेहद अच्छा लगा। इससे मैं अपनी कहानी बताने के लिए प्रेरित हुआ। मैंने हाल ही में दुबई में उन्हें परफॉर्म करते देखा।"

यह गीत फिल्म 'गली बॉय' का अंत क्रेडिट गीत है। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। नास आगामी फिल्म के कार्यकारी निर्माता भी हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement