Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. मलंग का गाना 'हमराह' हुआ रिलीज़, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर का दिखा बेफिक्रा अंदाज

मलंग का गाना 'हमराह' हुआ रिलीज़, दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर का दिखा बेफिक्रा अंदाज

Humraah Song Out: दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मलंग ' का नया गाना 'हमराह रिलीज हो गया है। जिसमें दिशा और आदित्य कई एडवेंटर करते हुए नजर आ रहे हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 23, 2020 15:46 IST
Humraah
Image Source : YOU TUBE Humraah song

दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर  की फिल्म 'मलंग' का गाना 'हमराह रिलीज़ हो गया है। इस गाने में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी एकदम बेफिक्रा अंदाज में नजर आ रहे हैं। जिसमें ऊंची छलांग लगाकर सबविंग करते हुए नजर आ रही हैँ। इसके अलावा गाने में स्काई डाइविंग, वाटर काइटसर्फिंग, राइडिंग क्वाडबाइक्स जैसे कई एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। यह गाना फैंस को जरूर पसंद आएगा। 

दिशा  पाटनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार और एंडवेंचर से मिलकर बना हमराह।

मलंग फिल्म के गाने 'हमराह' को आवाज सचेत टंडन ने दी है। वहीं इस गाने को  कुनाल वर्मा  ने लिखा है। इस गाने को प्यार के साथ-साथ एडवेंचर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 

जवानी जानेमन : ओले ओले 2.0 में दिखा सैफ अली खान का पुराना स्वैग, एनर्जी से भरपूर दिखे 

हमराह गाने की शुरुआत में ही आदित्य रॉय कपूर का ऊंचाई का डर भगाने के लिए सबविंग कराती हैं। इसके साथ ही कहती है कि एक डर दो बार ही लगता है। जिसके साथ ही शुरु होता है दोनों के बीच प्यार और एंडवेंचर। इस गाने में आदित्य और दिशा की सिजलिंग केमिस्ट्री की झलक अधिक करीब से देखने का मौका मिला।   

यूट्यूब में ये गाना कुछ ही देर में छा गया। आपको बता दें कि दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म मलंग 7 फरवरी 2020 में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग कई जगह की गई है। जिसमें मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्से शामिल है। 

मोहित सूरी द्वारा निर्देशित की गई इस फिल्म को टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा यह फिल्म निर्मित है। 

आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म 'मलंग' का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़ 

फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें दिशा पाटनी का बोल्ड अवतार देखने को मिला। वहीं यह एक थ्रिलर फिल्म है। जिसमें आपको रोमांस के साथ-साथ संस्पेंस भी मिलेंगा। अनिल कपूर, कृणाल खेमू भी इस फिल्म में नजर आने वाले है। 

दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह मलंग के अलावा सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखाई देंगी। यह फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित है जो ईद 2020 को रिलीज होगी। इसके अलावा दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में नजर आएगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement