Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. दिलजीत दोसांझ की साड्डा का नया गाना Tommy हुआ रिलीज़

दिलजीत दोसांझ की साड्डा का नया गाना Tommy हुआ रिलीज़

दिलजीत दोसांझ की 'साड्डा'का नया गाना रिलीज़ हो गया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 03, 2019 23:50 IST
Shadaa new song Tommy out
Image Source : INSTAGRAM Shadaa new song Tommy out

दिलजीत दोसांझ की 'साड्डा' का ट्रेलर जब से रिलीज़ हुआ है, ये फिल्म तब से चर्चा में है। फिल्म में दिलजीत का काइली जेनर के लिए प्यार देखते ही बन रहा है और वो इसके लिए बहुत एक्सपेरिमेंट भी कर रहे हैं। 'साड्डा' का नया गाना 'टॉमी' रिलीज़ हो गया है, जिसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं।

ये गाना  Tommy Hilfiger जींस के बारे में है। गाने में दिलजीत, सोनम के पतली बॉडी पर कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं। गाने को राज रमजोध ने गाया है।

'साड्डा' के पहले गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। ये टाइटल ट्रैक है। गाने में दिलजीत का लुक पंजाबी सिंगर मलकित सिंह से प्रेरित है।

एल्बम का दूसरे गाने 'मेहंदी' में नीरू बाजवा और दिलजीत हैं। ये प्री-वेडिंग सॉन्ग है।

'साड्डा' को 'किस्मत' फेम जगदीप सिद्धू ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में नीरू बाजवा, दिलजीत की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं। सोनम बाजवा शायद कैमियो कर रही हैं।

दिलजीत ने ट्विटर पर गाने को शेयर किया।

फिल्म को अतुल भल्ला, अमित भल्ला, अनुराग सिंह, अमन गिल और पवन गिल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 21 जून, 2019 को रिलीज़ होगी।

देखें गाना...

Also Read:

Bharat: दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका की खारिज

अनुष्का शर्मा परी के तमिल रीमेक में करेंगी काम?

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement