Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Dil Mangdi Song Out: जसबीर जस्सी का नया गाना 'दिल मंगदी' हुआ रिलीज, बिखेरा अपनी आवाज का जादू

Dil Mangdi Song Out: जसबीर जस्सी का नया गाना 'दिल मंगदी' हुआ रिलीज, बिखेरा अपनी आवाज का जादू

इस खूबसूरत गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 20, 2021 11:39 IST
Dil Mangdi Song Out Jasbir Jassi new song ishika taneja tseries watch
Image Source : YOUTUBE: T-SERIES Dil Mangdi Song Out: जसबीर जस्सी का नया गाना 'दिल मंगदी' हुआ रिलीज

'दिल ले गई कुड़ी' जैसा ऑल टाइम फेवरेट डांस ट्रैक देने के बाद अब सिंगर-एक्टर जसबीर जस्सी का नया गाना 'दिल मंगदी' आउट हो गया है। इस खूबसूरत गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। 

जसबीर जस्सी का जन्म 7 फरवरी 1970 को पंजाब में हुआ था। वो सिंगर, लिरिसिस्ट, परफॉर्मर और एक्टर हैं। उन्होंने साल 2016 तक अपने 13 एल्बम रिलीज किए। उनका पहला पॉप एल्बम 'दिल ले गई' 1998 में रिलीज हुआ था और सफलता के मुकाम तक पहुंचाया।

यहां देखिए गाना: 

'दिल मंगदी' गाने को प्रमोद शर्मा राणा ने डायरेक्ट किया है। इसमें पूर्व मिस इंडिया प्रतियोगी इशिका तनेजा ने अपना जलवा बिखेरा है, जबकि जसबीर के साथ अंतरराष्ट्रीय डांसर और एक्ट्रेस अनीशा मधोक ने भी अपनी आवाज दी है। इस गाने के लिरिक्स जसबीर जस्सी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक सिंबा सिंह और जैरी सिंह ने दिया है।  

Dil Mangdi Song: धमाकेदार गाने 'दिल मंगदी' से अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं सिंगर जसबीर जस्सी, देखिए टीजर

गाने से पहले रिलीज हुआ था टीजर

गाना रिलीज होने से पहले इसका शानदार टीजर रिलीज हुआ था। गाने के बारे में बात करते हुए जसबीर जस्सी ने कहा, 'एक लंबा समय रहा, मैंने अपने फैंस को गाना दिया और उन्होंने मेरे म्यूजिक पर जमकर प्यार बरसाया। फाइनली, एक डांस सॉन्ग आ गया है। दिल मंगदी एक फन पंजाबी ट्रैक है, जिसमें शानदार बीट्स और खूबसूरत विजुअल्स भी हैं। मुझे आशा है कि श्रोता इसका आनंद लेंगे। हम अभी मुश्किल दौर में हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए संगीत एक बेहतरीन उपाय है। ये मन को शांत करता है और सकारात्मक विचारों को उत्तेजित करता है।'

बता दें कि जसबीर 'दिल ले गई कुड़ी' जैसा सुपरहिट गाना दे चुके हैं, जो उस दौर में लोगों को खूब पसंद आया था। उन्होंने 'कुड़ी कुड़ी', 'निशानी प्यार दी', 'जस्ट जस्सी', 'अख मस्तानी' जैसे गाने दिए हैं। उन्होंने कई देशों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस भी दी है। अब एक बार उन्होंने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। 

देखिए जसबीर का 'दिल ले गई कुड़ी' गाना: 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement