Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'दे दारू' की सफलता पर सिंगर दीप मनी ने रखी सक्सेस पार्टी, अभी तक मिल चुके है मिलियन व्यूज

'दे दारू' की सफलता पर सिंगर दीप मनी ने रखी सक्सेस पार्टी, अभी तक मिल चुके है मिलियन व्यूज

डोप-शोप गायक दीप मनी का लेटेस्ट गाना दे दारु फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 22 मार्च को रिलीज हुए इस गानों को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुकी है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 26, 2021 11:36 IST
 'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज
Image Source : PR  'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज

डोप-शोप गायक दीप मनी का लेटेस्ट गाना दे दारु फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 22 मार्च को रिलीज हुए इस गानों को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुकी है। इसी के चलते दीप मनी ने बुधवार को इंडियन म्यूजिक लेबल बुलमैन रिकॉर्ड्स के साथ दे दारु की सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में हर कोई दीप मनी के गानो  में झुमता नजर आया। 

गाने के मिली अपार सफलता के बाद दीप मनी के कहा,  'मैंने टीम बुलमैन रिकॉर्ड के साथ काम करते हुए खुद को काफी सम्मानित महसूस किया। यह गीत सफल रहे, और एक नई पार्टी की लहर बने, फिंगर्स क्रास।'

वहीं रैपर एके कहते हैं, "मैं पहली बार गायक दीप मनी और बुलमैन रिकॉर्ड्स टीम के साथ काम कर रहा हूं और मैं यह कह सकता हूं कि गीत हर एक व्यक्ति का संयोजन परिणाम है जो इसके साथ जुड़ा हुआ है, ऐसे टीम का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं। ”

 'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज

Image Source : PR
 'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज

वहीं बुलमैन रिकॉर्ड्स म्यूज़िक लेबल अपने आम चैनल के माध्यम से स्वतंत्र कलाकारों के लिए सभी प्लेटफार्मों की पेशकश करने की दृष्टि से शुरू किया गया है। वे हिप-हॉप, इनदिपेंदेट म्युज़िक और अरबन देसी कि शैली में सभी प्लैटफार्म प्रदान करते हैं। पार्टी के जनादेश डीप मनी, एके और सुनील हमाल हैं।

 'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज

Image Source : PR
 'दे दारू' की सक्सेस पर सिंगर दीप मनी से रखी सेक्सेस पार्टी, अभी तक मिलें चुके है मिलियन व्यूज

लेबल के संस्थापक श्री सुनील हमाल का कहना है कि हम बेहद खुश हैं कि इस गीत ने 1.8 मिलियन व्यू पूरे किये और गिनती अभी भी जारी है। लोग इस गाने को काफी सराह रहें हैं, और आगे देखते हैं कि यह गीत और कितने रिकॉर्ड बनाता है'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement