Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Death Anniversary: शोमैन 'राज कपूर की आवाज' के रूप में जाने जाते थे सिंगर मुकेश

Death Anniversary: शोमैन 'राज कपूर की आवाज' के रूप में जाने जाते थे सिंगर मुकेश

Death Anniversary: मुकेश आज के दिन ही इस दुनिया से रुख्सत हुए थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 27, 2019 9:58 IST
 शोमैन 'राज कपूर की आवाज' के रूप में जाने जाते थे सिंगर मुकेश
 शोमैन 'राज कपूर की आवाज' के रूप में जाने जाते थे सिंगर मुकेश

मुंबई: हिंदी सिनेमा के मशहूर सिंगर मुकेश 27 अगस्त को ही इस दुनिया से रुख्सत हुए थे। ​मुकेश के गाए गाने सदाबहार हैं और आज भी सुने जाते हैं। मुकेश का पूरा नाम मुकेश चंद्र माथुर था। हिंदी सिनेमा में मुकेश का योगदान सराहनीय है। मुकेश की आवाज आज भी लोगों के कानों में मिश्री घोल देती है। जब तक मुकेश जिंदा रहे लोगों के दिलों में राज किया और आज भी वो लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं।

मुकेश को पता नहीं था कि उनके अंदर कितना अच्छा सिंगर छिपा है, लेकिन उनके एक दूर के रिश्तेदार ने उनके इस गुण को पहचाना और उन्हें मुंबई ले आए। यहां उन्होंने बकायदा मुकेश को ट्रेनिंग दिलाई और रियाज का इंतजाम भी किया। मुकेश ने उस जमाने के सभी लीड एक्टर्स को अपनी आवाज दी, लेकिन सबसे ज्यादा उन्होंने शोमैन राजकपूर के लिए गाने गाए। उन्हें राज कपूर की आवाज कहा जाने लगा। मुकेश ने राज कपूर के लिए 'जीना यहां मरना यहां', 'जीना इसी का नाम है' से लेकर 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'दोस्त दोस्त ना रहा' जैसे सैकड़ों गाने गाए। इन गानों ने न सिर्फ मुकेश को बल्कि राज कपूर को भी ऊंचाई पर पहुंचाया। मुकेश सिर्फ सिंगिंग में ही नहीं एक्टिंग में भी अव्वल थे। उन्होंने फिल्म 'निर्दोष' (1941) से एक्टिंग डेब्यू किया। हालांकि उनकी फिल्में ज्यादा चली नहीं लेकिन उन्होंने गाना जारी रखा।​

मुकेश को साल 1976 में एक कॉन्सर्ट से पहले दिल का दौरा पड़ गया। मुकेश अमेरिका में थे और सुबह उठकर कॉन्सर्ट की तैयारी कर रहे थे, उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा और तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें नहीं बचाया जा सका और एक मशहूर सिंगर यूं ही चल बसा। मुकेश की मौत की खबर सुनकर राज कपूर सन्न रह गए। उनके मुंह से निकला- 'मुकेश के जाने से मेरी आवाज और आत्मा दोनों चली गईं।'

मुकेश भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी आवाज आज भी उनके चाहने वालों के जेहन में हैं। सुनिए मुकेश के कुछ चुनिंदा गाने-

Also Read:

ईद 2020 पर आ रही है सलमान खान की फिल्म 'किक 2'? सुपरस्टार ने इस अंदाज में किया अनाउंस

Nach Baliye 9: थप्पड़ कांड के बाद सलमान खान के शो से बाहर हुए विशाल सिंह और मधुरिमा तुली

Birthday Special: पति अंगद बेदी से पहले इस क्रिकेटर पर फिदा थी नेहा धूपिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement