Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. दर्शन रावल का गाना 'एक तरफा' फैंस को आया पसंद, एक दिन में मिले 1 करोड़ व्यूज

दर्शन रावल का गाना 'एक तरफा' फैंस को आया पसंद, एक दिन में मिले 1 करोड़ व्यूज

सिंगर दर्शन रावल के हालिया मानसून गीत 'एक तरफा' को ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 16, 2020 23:32 IST
दर्शन रावल
Image Source : YOUTUBE/ INDIE MUSIC LABEL दर्शन रावल

सिंगर दर्शन रावल के हालिया मानसून गीत 'एक तरफा' को ऑनलाइन एक करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। दर्शन ने 15 जुलाई को इसे रिलीज किया था। इस रोमांटिक गीत को दर्शन ने गाने के साथ खुद कम्पोज भी किया है और यंगवीर ने इसके बोल लिखे हैं।

दर्शन ने कहा, "मुझे खुशी है कि 'एक तरफा' को इस कदर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मानसून के मौसम के दौरान किसी एक गाने को रिलीज करना एक परंपरा जैसी बन गई है और अब तक इसका नतीजा काफी बेहतरीन रहा है।"

दिल बेचारा का टाइटल ट्रैक रिलीज, हर फ्रेम में छा गए सुशांत सिंह राजपूत, देखें पहला गाना 

उन्होंने कहा, "मेरे प्रशंसक हमेशा काफी सपोर्टिव रहे हैं, जो मुझे बेहतर संगीत बनाने की दिशा में कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित करते हैं। 'एक तरफा' के सफर की शुरुआत अभी हुई है और उम्मीद करता हूं कि इसे दुनिया भर से संगीत प्रेमियों से यथासंभव प्यार मिले।"

इससे पहले दर्शन 'हवा बनके' और 'बारिश लेते आना' जैसे गीत गा चुके हैं।

बादशाह के 'गेंदा फूल' का आया पहाड़ी वर्जन, उत्तराखंड के सिंगिंग स्टार्स ने दिया देसी टच

अभिनेता गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने पहली बार गाया 'सैड सॉन्ग'

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement