Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. दर्शन रावल का नया गाना 'असल में' हुआ रिलीज, कुछ ही देर में मिले लाखों व्यूज

दर्शन रावल का नया गाना 'असल में' हुआ रिलीज, कुछ ही देर में मिले लाखों व्यूज

फेमस सिंगर अपने गानों से हमेशा हर किसी को रुला देते है। वह एक बार फिर नया गाना लेकर आए है। जिस गाने का नाम है 'असल में'

Written by: IANS
Published : February 18, 2020 20:00 IST
Darshan Raval
Darshan Raval 

फेमस सिंगर अपने गानों से हमेशा हर किसी को रुला देते है। वह एक बार फिर नया गाना लेकर आए है। जिस गाने का नाम है 'असल में'। यह गाना रिलीज होते ही फैंस के रिएक्शन आना शुरू हो गए है। कुछ ही घंटों में इस गाने में लाखों व्यूज आ गए है।

दर्शन ने इस गाने के बारे में कहा, "असल में एक विशेष गीत है, क्योंकि यह लगातार पांचवां साल है, जब मैंने वैलेंटाइन डे पर एक गीत रिलीज किया है। मेरे प्रशंसकों ने मुझपर हमेशा ढेर सारा प्यार बरसाया है और मुझे आशा है कि यह गीत भी उनके दिल को छुएगा।"

नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का गाना 'गोवा बीच' रिलीज होते ही छाया, टोनी कक्कड़ भी आ रहे हैं नजर 

गुरप्रीत सैनी और गौतम शर्मा द्वारा लिखा गया यह नया गीत एक अलगाव की पीड़ा पर आधारित है। यह इंडी म्यूजिक लेबल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

दर्शन 'दिल बीट्स' के आगामी सीजन के होस्ट के रूप में भी वापसी करने वाले हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement