Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात

दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात

जाने-माने गायक दलेर मेहंदी ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम 'इश्क नचावे' है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 20, 2021 12:09 IST
दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' है' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात
Image Source : INSTAGRAM/THEDALERMEHNDIOFFICIAL दलेर मेहंदी का नया गाना 'इश्क नचावे' है' 21 जनवरी को होने वाला है रिलीज, फैंस को लेकर कही ये बात

जाने-माने गायक दलेर मेहंदी ने अपने एक और जबरदस्त गाने के साथ अपनी वापसी की है, जिसका नाम 'इश्क नचावे' है। उनका कहना है कि उनकी कोशिश हमेशा संगीत प्रेमियों को कुछ अलग अनुभव कराने की रही है।

दलेर मेहंदी कहते हैं, "'इश्क नचावे' एक बहुत ही जबरदस्त गाना है, जिस पर आपके कदम जरूर थिरकेंगे। मैंने संगीत प्रेमियों को हमेशा कुछ अलग और अनोखा अनुभव दिलाने का प्रयास किया है और अपने इस नए गाने के साथ भी अपनी इसी कोशिश को मैंने जारी रखा है।"

सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना 'चंद्रावल' सोशल मीडिया में मचा रहा धमाल, आप भी देखें

'इश्क नचावे' को दलेर ने ही गाया है, उन्होंने खुद ही इसे लिखा है और कम्पोज भी किया है। 21 जनवरी, 2021 को यह गाना रिलीज किया जाएगा।

दलेर मेहंदी 'बोलो तारा तारा', 'तुनक तुनक तुन', 'हो जाएगी बल्ले बल्ले' और 'दंगल' जैसे कई बेहतरीन गानों के लिए मशहूर हैं।

Gale Lagana Hai: नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़ का गाना रिलीज, आर्मी के जवान की लव स्टोरी देखकर रो देंगे आप

इस गाने ने स्वतंत्र म्यूजिक की श्रेणी में इरॉस नाओ म्यूजिक में कदम रखा है।

इनपुट आईएएनएस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement