Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Chura Ke Dil Mera Teaser: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें गाने का टीजर

Chura Ke Dil Mera Teaser: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें गाने का टीजर

शिल्पा शेट्टी नई फिल्म 'हंगामा 2' के लिए 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' के रीक्रिएटेड वर्जन की आगामी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2021 12:54 IST
chura ke dil mera teaser shilpa shetty meezaan jaffrey hungama 2 watch
Image Source : TWITTER: @THESHILPASHETTY Chura Ke Dil Mera Teaser: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें गाने का टीजर 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी मूवी 'हंगामा 2' जल्द ही रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का गाना 'चुरा के दिल मेरा' का टीजर सामने आया है, जोकि अक्षय कुमार और शिल्पा के हिट गाने का रीक्रिएट वर्जन है। इसमें अभिनेत्री के साथ मिजान जाफरी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इसका पूरा गाना कल यानि मंगलवार को रिलीज होगा। 

इसके टीजर वीडियो में शिल्पा और मिजान डांस करते दिखाई दे रहे हैं। शिल्पा अपनी नई फिल्म 'हंगामा 2' के लिए अपने 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' के रीक्रिएटेड वर्जन की आगामी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। गाने का टीजर 5 जुलाई को रिलीज हो गया है। म्यूजिक वीडियो के एक दिन बाद सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर रिलीज होगा। 

शिल्पा शेट्टी का रेट्रो लुक उनकी फैशन आइकन, उनकी मां से है प्रेरित

Hungama 2 Trailer Out: कॉमेडी से भरपूर 'हंगामा 2' का ट्रेलर रिलीज, परेश रावल ने मचाया धमाल

बता दें कि ये गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का है, जिसको रीक्रिएट किया गया है। इसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी नज़र आए थे, जो उस वक्त का सुपरहिट गाना बन गया था। इसके डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आए थे। 

यहां देखिए 'चुरा के दिल मेरा' गाने का पुराना वीडियो:

'हंगामा 2' 23 जुलाई को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर परेश रावल और शिल्पा शेट्टी 1 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।  

'हंगामा 2' से शिल्पा 13 साल के अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर कम बैक कर रही हैं। फिल्म में मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष भी हैं।

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement