Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Chura Ke Dil Mera 2.0 Song Out: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें शानदार गाना

Chura Ke Dil Mera 2.0 Song Out: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें शानदार गाना

शिल्पा शेट्टी नई फिल्म 'हंगामा 2' के लिए 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' के रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 06, 2021 14:59 IST
Chura Ke Dil Mera 2.0 Song Out: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें शानदार गाना
Image Source : TWITTER/SHILPASHETTY Chura Ke Dil Mera 2.0 Song Out: शिल्पा शेट्टी ने मिजान जाफरी संग लगाए ठुमके, देखें शानदार गाना

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं। उनकी मूवी 'हंगामा 2' जल्द ही रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म का गाना 'चुरा के दिल मेरा' का गाना रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि यहर गाना अक्षय कुमार और शिल्पा के हिट गाने का रीक्रिएट वर्जन है। इसमें अभिनेत्री के साथ मिजान जाफरी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं।

शिल्पा शेट्टी ने वीडियो शेयर  करते हुए लिखा, 'ये रही पुरानी वाइन नई बोतल में। अक्षय कुमार को मिस किया लेकिन फिलहाल अभी मिजान का दिल जीतने का समय है।

शिल्पा अपनी नई फिल्म 'हंगामा 2' के लिए अपने 90 के दशक के सुपरहिट गाने 'चुरा के दिल मेरा' के रीक्रिएटेड वर्जन की आगामी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं।

  

करण जौहर की अगली फिल्म होगी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', रणवीर-आलिया की जोड़ी आएगी नजर

देखें पूरा गाना

बता दें कि ये गाना 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' फिल्म का है, जिसको रीक्रिएट किया गया है। इसमें अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी नज़र आए थे, जो उस वक्त का सुपरहिट गाना बन गया था। इसके डांस स्टेप्स लोगों को खूब पसंद आए थे। 

'हंगामा 2' 23 जुलाई को ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर परेश रावल और शिल्पा शेट्टी 1 जुलाई को रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला है।  

हंगामा 2 फिल्म हंगामा फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म है। हंगामा में अक्षय खन्ना, परेश रावल, आफताब शिवदासानी, रिमी सेन लीड रोल में नजर आए थे और ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।

शिल्पा शेट्टी काफी लंबे समय बाद बड़े पर्दे में नजर आ रहे हैं। हालांकि वह छोटे पर्दे पर नजर आ रही है। वह डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज नजर आ रही हैं। 

(IANS इनपुट के साथ) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail