Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'दबंग 3' के चुलबुल पांडे ने 'हुड हुड' गाने में जोड़ा नया स्टेप, अभी देखिए ये गाना

'दबंग 3' के चुलबुल पांडे ने 'हुड हुड' गाने में जोड़ा नया स्टेप, अभी देखिए ये गाना

सलमान खान ने इस गाने में नए स्टेप एड किये हैं। जो खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 14, 2019 14:58 IST
'दबंग 3' के चुलबुल पांडे...
'दबंग 3' के चुलबुल पांडे ने 'हुड हुड' गाने में जोड़ा नया स्टेप

मुंबई: हुड हुड दबंग बॉलीवुड का और सलमान खान के करियर का काफी जरूरी गाना है। अब दबंग की तीसरी फ्रैंचाइज़ी में इस गाने ने एक नए अवतार में वापसी कर ली है जिसमें डांस और एंटरटेनमेंट सब कुछ तीन गुना है। दबंग 3 के टाइटल ट्रैक हुड हुड के साथ चुलबुल पांडे एक नया ट्विस्ट ले कर आये है, जिसके साथ दुनिया को झूमने के लिये एक नया हुक स्टेप मिल गया है।

निस्संदेह, फ़िल्म का यह टाइटल ट्रैक साल के मोस्ट अवेटेड गानों में से एक है। जिसके सिर्फ ऑडियो मात्र को यूट्यूब पर लगभग 10 मिलियन बार देखा गया है। चुलबुल पांडे ने एक पोस्ट के साथ अपने सोशल मीडिया पर यह गाना शेयर किया है।

  
फ़िल्म दबंग 3 के एल्बम से सबसे पहले हुड हुड का वीडियो रिलीज किया गया है जिसे देखकर फ़िल्म में नज़र आने वाले एंटरटेनमेंट का अंदाजा लगाया जा सकता है! महेश्वर में 500 से अधिक बैकग्राउंड डांसर्स के साथ अहिल्या किले के घाटों पर फिल्माया गया, हुड हुड गाने में चुलबुल पांडे से जुड़ा वह सब कुछ है जिसे दर्शक देखना चाहते है। एंटरटेनमेंट, बोल्ड और भव्यता सब कुछ इस गाने में एक साथ देखने मिल रहा है।

आकर्षक हुक स्टेप के अलावा, गाने में कुछ बेहतरीन सीक्वेंस देखने को मिल रहे हैं जो काबिले तारीफ है। प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद द्वारा रचित इस गाने को शबीना खान ने कोरियोग्राफ किया है। वही, जलीस शेरवानी और दानिश साबरी द्वारा लिखित "हुड हुड दबंग" को दिव्या कुमार, शबाब साबरी और साजिद ने अपनी आवाज़ दी है।

साल की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है। 

इनपुट- एजेंसी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement