Chhapaak Title Track: दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' का गाना आज रिलीज हो गया। ये गाना दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है। इस गाने की खासियत ये है कि इसे गुलजार ने लिखा है और गाया है अरिजीत सिंह ने। इस गाने का संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है। इतना अच्छा कॉम्बिनेशन जब हो तो गाना अपने आप अच्छा हो जाता है।
टाइटल ट्रैक की शुरुआत एसिड अटैक से होती है जिसके बाद मालती बनी दीपिका जमीन पर गिर जाती है और यह दिखाया गया है कि कैसे हमले के बाद चंद मिनटों में ही उसकी खुशहाल जिंदगी एक बुरे सपने में बदल जाती है। यह गाना इस बात पर केंद्रित किया गया है कि कैसे कोई व्यक्ति अपने अंदर सब कुछ खो देता है और जीने की इच्छा खो बैठता है। लेकिन गाने का अंत, अभिनेत्री का आत्मविश्वास फिर से पाने और खुद को उसी स्तिथि में स्वीकार करने के साथ होता है।
दीपिका के लिए मालती सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है। मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। देखिए गाना-