Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग 'यलगार' हुआ रिलीज, यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग 'यलगार' हुआ रिलीज, यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब

इस वीडियो में कैरी मिनाटी रैप करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से उन लोगों पर निशाना साधा है, जिनको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और जिन्होंने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: June 06, 2020 8:09 IST
कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग यलगार हुआ रिलीज- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE कैरी मिनाटी का नया रैप सॉन्ग यलगार हुआ रिलीज

मशहूर यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर इन दिनों चर्चा में हैं। उनका नया रैप सॉन्ग यलगार रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। उन्होंने इसके जरिए यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करने वालों से लेकर उनका वीडियो हटाने वाले यूट्यूब तक को करारा जवाब दिया है। फैंस इस नए वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर भी #carryminati ट्रेंड हो रहा है।

इस वीडियो में कैरी मिनाटी रैप करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गाने की शुरुआत अपने सिग्नेचर डायलॉग 'तो कैसे हैं आप लोग' से की है। इसके बाद उन्होंने गाना गाया, जिसके लिरिक्स हैं- एक कहानी है जो सबको सुनानी है, जलने वालों की तो रूह भी जलानी है। उन्होंने एक बार फिर से उन लोगों पर निशाना साधा है, जिनको लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है और जिन्होंने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है। उन्होंने ये भी बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए, 'कैरी तो रोस्ट करेगा।' इस वीडियो को अब तक 13,058,371 लोग देख चुके हैं, जबकि 2.3 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है। 

बता दें कि कैरी मिनाटी ने टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसको यूट्यूब पर मिलियन में व्यूज मिले थे। ये नया रिकॉर्ड भी बनाने जा रहा था, लेकिन यूट्यूब ने दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए उनका वीडियो प्लेटफॉर्म से हटा दिया था, जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश हुए थे। इसी वजह से यलगार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

यूट्यूब प्लेटफॉर्म से वीडियो डिलीट होने के बाद कैरी मिनाटी ने लिखा था, 'मेरा मुंह भले चुप है, लेकिन मेरा दिमाग शांत नहीं है। मैं बहुत परेशान था, जब मेरा वीडियो हटाया गया।'

कैरी जब 10 साल के थे, तभी उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। अपने पैशन को देखते हुए उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। कैरी के यूट्यूब पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement