Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Bharat Song Zinda Out: सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का नया गाना रिलीज़, अली अब्बास जफर के हैं लिरिक्स

Bharat Song Zinda Out: सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म का नया गाना रिलीज़, अली अब्बास जफर के हैं लिरिक्स

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' का एक और गाना 'ज़िंदा' रिलीज़ हो गया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2019 17:01 IST
Bharat Song Zinda Out
Bharat Song Zinda Out

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'भारत' का एक और गाना 'ज़िंदा' रिलीज़ हो गया है। यह वही गाना है जो ट्रेलर में भारत की बचपन से लेकर जवानी तक की जर्नी के समय बैकग्राउंड में बजता है। गाने को अली अब्बास जफ़र ने लिखा है। यह अली का बतौर गीतकार पहला गाना है। गाना सुनकर लोगों में देशभक्ति की भावना जग जाएगी। म्यूजिक डायरेक्टर्स विशाल-शेखर ने भी अच्छा काम किया है।

गाना सलमान पर फिल्माया गया है। कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर की झलक भी कहीं-कहीं दिख जाती है। हालांकि गाने में फिल्म के नए सीन नहीं दिखते हैं। लगता है अली फिल्म के ज्यादा सीन नहीं दिखाना चाहते।

भारत को अली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं। पहले कटरीना की जगह फिल्म में प्रियंका चोपड़ा थीं, लेकिन निक जोनस संग शादी की वजह से उन्होंने खुद को इस फिल्म से अलग कर लिया था।

फिल्म में तब्बू का एक सीन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में वरुण धवन का भी कैमियो है।

देखें गाना...

सलमान और कटरीना ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का वीडियो शेयर किया।

Also Read:

टाइगर श्रॉफ की रेम्बो रीमेक अगले साल गांधी जयंती पर होगी रिलीज़

Cannes में टीवी एक्ट्रेस हिना खान की एंट्री बर्दाश्त नहीं कर पाया ये शख्स, कमेंट करते ही पड़ी इंडस्ट्री की झाड़

अमिताभ बच्चन ने शेयर की करीना कपूर खान के बचपन की फोटो, बेबो रोती हुई आ रही हैं नजर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement