Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'गेंदा फूल' पर लगा कॉपीराइट का आरोप, रैपर ने दिया जवाब

बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के गाने 'गेंदा फूल' पर लगा कॉपीराइट का आरोप, रैपर ने दिया जवाब

बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस का गाना गेंदा फूल कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है। यह पंजाबी और बंगाली गाने का फ्यूजन है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : April 01, 2020 9:22 IST
genda phool
Image Source : INSTAGRAM गेंदा फूल

रैपर बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस का गाना गेंदा फूल हाल ही में रिलीज हुआ है। यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मगर अब गाने के लिरिक्स पर कॉपीराइट का आरोप लगाया गया है। गाने में जो फोक म्यूजिक है वह रतन काहर का मगर गाने की वीडियो में यूट्यूब पर कहीं भी रतन का नाम मेंशन नहीं किया गया है। जिसके बाद फोक सॉन्ग गाने के ओरिजनल राइटर ने मेकर्स पर गाने के लिरिक्स के लिए क्रेडिट ना देने का आरोप लगाया है।

बादशाह ने इन आरोपों का जवाब दिया है। बादशाह ने इंस्टाग्राम पर कहा कि एक कलाकार के रूप में कभी किसी का क्रेडिट नहीं लूटेंगे। उन्होंने गीतों का उल्लेख 'बंगाली लोक' के रूप में किया है क्योंकि कहर का नाम रिकॉर्ड्स में कहीं नहीं था। "हमें आपसे बात करने में समय लगा क्योंकि हम रिकॉर्ड्स में उनका नाम खोजने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन उसके बाद बहुत सारे लोग मुझे टैग कर रहे थे। उन पर एक डॉक्यूमेंट्री है, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्होंने यह गीत लिखा है।" मेरे अनुसार, यह एक बंगाली लोक गीत है।

बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा- बंगाली कम्यूनिटी से इंफॉर्मेशन मिलने के बाद की यह फोक गाना रतन कहर ने लिखा है। मैं उनसे कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं।  मगर लॉकडाउन की वजह से यह बहुत मुश्किल है। मैं आपसे गुजारिश करुंगा कि कोई मेरी उनसे बात कराने में मदद करे ताकि मैं इसे ठीक कर सकूं।

आपको बता दें गेंदा फूल गाना बादशाह और पायल देव ने गाया है। इस गाने में जैकलीन बंगाली साड़ी में नजर आई हैं। साथ ही जैकलीन और बादशाह की केमिस्ट्री भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement