Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. बी प्राक का गाना 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा...' हुआ हिट, गाने में IAS अफसर अभिषेक सिंह कर रहे हैं अभिनय

बी प्राक का गाना 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा...' हुआ हिट, गाने में IAS अफसर अभिषेक सिंह कर रहे हैं अभिनय

अभिषेक सिंह ने 'दिल तोड़ के' के वीडियो में अपने प्रदर्शन से लाखों दर्शकों को प्रभावित किया है और अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के आगामी सीजन में भी एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 17, 2020 17:03 IST
B PRAK
Image Source : INSTAGRAM बी प्रैक का गाना 'दिल तोड़ के हंसती हो मेरा...' हुआ हिट

हाल ही में रिलीज हुए गाने 'दिल तोड़ के' ने ऑनलाइन हलचल मचा दी है क्योंकि इसके मुख्य अभिनेता ने अपने शानदार अभिनय से सभी के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इस कलाकार की खासियत यह है कि वह एक सेवारत आईएएस अधिकारी हैं, जो दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर की पोस्ट पर कार्यरत हैं। अभिषेक सिंह ने बी प्राक के वीडियो सॉन्ग 'दिल तोड़ के' में अपना डेब्यू करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इस गीत को महज 24 घंटे में एक करोड़ (10 मिलियन) से अधिक बार देखा गया है और अपने रिलीज के बाद से यह गाना भारत में पहले स्थान और दुनिया भर में दूसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है। इसे बी प्राक ने गया है, जबकि मनोज मुंतशिर ने इसे लिखा है और संगीत रोशाक कोहली ने दिया है।

अभिषेक सिंह ने 'दिल तोड़ के' के वीडियो में अपने प्रदर्शन से लाखों दर्शकों को प्रभावित किया है और अब वह जल्द ही नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 2' के आगामी सीजन में भी एक अहम भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे।

अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो की शानदार सफलता के बारे में अभिषेक ने कहा, "मैं 'दिल तोड़ के' के लिए दुनिया भर के दर्शकों की प्रतिक्रिया को देखकर वास्तव में बहुत खुश हूं। यह गाना एक धमाकेदार हिट साबित हुआ है। बी प्राक की बेहतरीन आवाज, मनोज मुंतशिर के दिल छू लेने वाले बोल और रोशाक की दिलकश संगीत की वजह से इस गाने को केवल 24 घंटों में एक करोड़ से अधिक व्यूअर्स प्राप्त हुए हैं और यह पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है जिससे यह पता चलता है कि लोगों द्वारा इसे कितना पसंद किया जा रहा है। यह देखकर अच्छा महसूस होता है कि जब आपकी मेहनत रंग लाती है।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement