Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. आसिम रियाज और शिवालिका ओबेरॉय नए म्यूजिक वीडियो 'सय्यौनी' आएंगे एक साथ, जानें रिलीज की तारीख

आसिम रियाज और शिवालिका ओबेरॉय नए म्यूजिक वीडियो 'सय्यौनी' आएंगे एक साथ, जानें रिलीज की तारीख

असम रियाज और 'खुदा हाफिज' की अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय बॉलीवुड म्यूजीशियन गौरव दासगुप्ता के 'सय्यौनी' नाम के एक लव सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 16, 2021 10:50 IST
ASIM RIAZ
Image Source : INSTAGRAM/@ASIMRIAZ77_REPOST ASIM RIAZ

'बिग बॉस 13' के स्टार आसिम रियाज और 'खुदा हाफिज' की अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय बॉलीवुड संगीतकार गौरव दासगुप्ता के 'सय्यौनी' नाम के एक लव सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे। आसिम रियाज ने कहा, "मैं गायक और संगीतकार के 'सय्यौनी' को लेकर फील और वाइब से आश्चर्यचकित हूं। ऐसे सॉन्ग के म्यूजिक वीडियो में काम करना काफी अमेजिंग है।"

अनुभवी गीतकार समीर अंजान द्वारा लिखे गए इस गीत को यासर देसाई और रश्मीत कौर ने गाया है। सॉन्ग को 17 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

शिवालिका कहती हैं, "यह उस तरह का गीत है, जिसे आप बार-बार रिपीट करना चाहेंगे। 'सय्यौनी' के रचनाकारों की ऊर्जा अद्भुत थी। मैं गीत के रिलीज होने के लेकर बेहद उत्साहित हूं।''

आसिम रियाज बिग बॉस के शो के दौरान अपनी साथी कंटेस्टेंट के साथ रिलेशनशिप को भी लेकर खबरों में थे। उन्होंने शो के दौरान हिमांशी खुराना से अपने प्यार का इजहार किया। इस शो को दौरान के बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करने का फैसला किया। 

मगर बीते दिनों लव बर्ड्स आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के बीच ब्रेकअप की खबरें आ रही थीं, लेकिन इन दोनों ने खुद इस अफवाह पर विराम लगा दिया। हिमांशी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर आसिम ने कमेंट किया है। फैंस का कहना है कि उन्होंने इस बात का सबूत दे दिया है कि उनके रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement