Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. सितार वादक अनुष्का शंकर के पेट में थे 13 ट्यूमर, यूट्रस हटाने की बात सुनकर हो गया था डिप्रेशन

सितार वादक अनुष्का शंकर के पेट में थे 13 ट्यूमर, यूट्रस हटाने की बात सुनकर हो गया था डिप्रेशन

अनुष्का विदेश में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उनका भारत से नाता है। वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 01, 2019 15:01 IST
Anoushka Shankar
Anoushka Shankar

मुंबई: मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी दर्दनाक सर्जरी के बारे में जिक्र किया है। इस वजह से उन्हें यूट्रस हटवाना पड़ा। अनुष्का का डबल हिस्टेरेक्टॉमी ऑपरेशन हुआ है, जिसके तहत महिला का गर्भाशय निकाल दिया जाता है।

अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि 'पिछले महीने मैंने डबल सर्जरी कराई। अब मेरे पास यूट्रस नहीं है। मेरे पेट और यूट्रस में करीब 13 ट्यूमर थे। मेरा पेट 6 महीने की प्रेग्नेंट महिला जैसे दिखने लगा था। इनमें से एक ट्यूमर मेरी मांसपेशियों तक पहुंच गया था। ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स ने ऑपरेशन करने के लिए कहा तो मैं अंदर तक सहम गई थी। यह मेरी औरत की पहचान खोने जैसा था। भविष्य में कोई संतान पैदा ना कर पाने का भय था। मैं डिप्रेशन में चली गई थी।'

अनुष्का ने आगे लिखा, 'मैंने इस बारे में जब करीबियों और दोस्तों को बताया तो पता चला कि कई महिलाओं ने ऐसी सर्जरी कराई है। मैं इस बात से पूरी तरह अनजान थी।'

फेमस म्यूजिशियन आगे लिखती हैं, 'मैं जब 11 साल की थी, तभी मुझे पीरियड्स आने शुरू हो गए थे। मुझे हर 20-25 दिन में बेतहाशा दर्द होता था और मैं खून से लथपथ हो जाती थी। फिर डॉक्टर मुझे दवाइयां देते थे, लेकिन ऐसा हर महीने होता था। मैं जब 26 साल की थी, तभी मुझे फाइब्रॉइड गर्भाशय की समस्या हुई। डॉक्टर्स ने मुझे उस समस्या से बाहर निकाला और मुझे दो संतान पैदा करने का मौका दिया।'

अनुष्का ने आगे लिखा, 'अब मैं ठीक हूं और अपने घर पर हूं। मैं बस ये बताना चाहती हूं कि मैंने यह सर्जरी कराई है। मैंने अपने शरीर से हानिकारक ट्यूमर हटवा दिया है।'

बता दें कि अनुष्का विदेश में पली-बढ़ी हैं, लेकिन उनका भारत से नाता है। वह प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं। उनकी उम्र 36 साल है, लेकिन वह बड़े-बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्हें 6 बार ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।

Also Read:

Saaho ने Worldwide कमा लिए 205 करोड़ से ज्यादा, लेकिन सलमान खान और अक्षय कुमार से पीछे रह गए प्रभास!

Nick Jonas के कॉन्सर्ट में पहुंचे अनुपम खेर, पति के गानों पर झूमती दिखीं प्रियंका चोपड़ा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement