Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Mother's Day Special: अमिताभ बच्चन ने मांओ के लिए गाया गाना, देखें वीडियो

Mother's Day Special: अमिताभ बच्चन ने मांओ के लिए गाया गाना, देखें वीडियो

अमिताभ बच्चन ने सिंगर यजत गर्ग के साथ मिलकर मदर्स डे स्पेशल एक गाना गाया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 10, 2019 21:02 IST
 Amitabh Bachchan
Image Source : INSTAGRAM Amitabh Bachchan

मांओ के बिना ज़िंदगी अधूरी होती है और उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए दुनिया भर में मदर्स डे मनाया जाता है। अमिताभ बच्चन ने सिंगर यजत गर्ग के साथ मिलकर मदर्स डे स्पेशल एक गाना गाया है। इस गाने में अमिताभ ने 'पीकू' डायरेक्टर शूजीत सरकार के साथ काम किया है।

गाने को पुनीत शर्मा ने लिखा है और इसे अनुज गर्ग ने कंपोज किया है।इस गाने के बारे में शूजीत ने कहा- ''यह गाना सिर्फ उनके लिए नहीं है, जिन्होंने अपनी मांओ को खो दिया है बल्कि उनके लिए भी है जिन्हें अपनी मां की छाया में रहने का सौभाग्य प्राप्त है। इसका आइडिया मुझे म्यूजिक के ज़रिए आया।''

अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गाने का स्टिल भी शेयर किया है।

देखें गाना...

उन्होंने आगे कहा- ''मैंने मांओ का मोंटाज वीडियो बनाने का सोचा क्योंकि मुझे म्यूज़िक बहुत पसंद आय़ा। मुझे महसूस हुआ कि मिस्टर बच्चन से अच्छा इसे कोई गा ही नहीं सकता। शुरुआत में मैंने उन्हें छोटे वीडियो क्लिप्स भेजे, जिसमें वह अपनी मां तेजी बच्चन के साथ थे। मैं उनका रिएक्शन जानना चाहता था। उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छा आइडिया है और वह यह करने के लिए तैयार हो गए।''

Also Read:

सारा अली खान नहीं सुशांत सिंह राजपूत इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट!

जैकलीन फर्नांडिस कुली नंबर 1 के रीमेक में सारा अली खान की बहन के रोल में आएंगी नज़र?

शनाया कपूर ने बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे के बॉलीवुड डेब्यू पर लिखा इमोशनल पोस्ट

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement