Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' गाने गा चुके अमिताभ ने खुद को क्यों कहा बेसुरा सिंगर?

'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' गाने गा चुके अमिताभ ने खुद को क्यों कहा बेसुरा सिंगर?

अमिताभ बच्चन ने खुद को बेसुरा गायक बताया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 02, 2019 13:19 IST
amitabh
amitabh

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने स्वयं को बिल्कुल 'बेसुरा' गायक कहा है। अमिताभ बच्चन 'होरी खेले रघुवीरा', 'एकला चलो रे' और 'शावा शावा' जैसे मशहूर गीत गा चुके हैं। उन्होंने बुधवार रात अपने ब्लॉग में लिखा, "अंत में मुझे लगता है कि हमने या यूं कहें कि मैने अपने काम को पूरा कर लिया है। इस बिल्कुल 'बेसुरे' गायक के चार गाने और उम्मीद है कि इन्हें लोगों के सुनने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, बशर्ते इस दौरान कोई मुंह दबाकर नहीं हंसेगा या किसी के चेहरे पर हंसी जैसा कोई भी भाव नहीं होगा।

76 वर्षीय इस अभिनेता ने कहा कि उनके पास कुछ और भी काम हैं जिन्हें उन्हें पूरा करना है।

काम की बात करें तो, अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं।

इसे भी पढ़ें-

अक्षय कुमार ही नहीं ये बॉलीवुड सितारे भी नहीं कर सकते हैं वोट

महेश बाबू के फैन्स के लिए तोहफे से कम नहीं है 'महर्षि' का ट्रेलर

ऑडियंस के बीच उतरे निक ने कर डाला अपनी सबसे बड़ी 'फैन' को Kiss, वीडियो हुआ वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement