Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. अल्लू अर्जुन और तब्बू दक्षिण भारत की सबसे बड़ी म्यूजिकल नाइट में पहुंचे, किया 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को प्रमोट

अल्लू अर्जुन और तब्बू दक्षिण भारत की सबसे बड़ी म्यूजिकल नाइट में पहुंचे, किया 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को प्रमोट

अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को यहां प्रमोट किया। यह इवेंट दक्षिण भारत का सबसे बड़ा म्यूजिकल नाइट रहा।

Reported by: IANS
Updated : January 07, 2020 10:54 IST
allu arjuna and tabu
Image Source : INSTRAGRAM allu arjuna and tabu

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री तब्बू ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के म्यूजिक को यहां प्रमोट किया। यह इवेंट दक्षिण भारत का सबसे बड़ा म्यूजिकल नाइट रहा, जिसमें करीब 50 संगीत कलाकारों जैसे अरमान मलिक और शिवमणि ने स्टेज पर अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। त्रिविक्रम श्रीनिवास द्वारा निर्देशित 'अला वैकुंठपुरमलो' ने पहले ही अपने गीतों के 'समाजावारगमना', 'रामुलु रामुला' और 'ओएमजी डैडी' के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया है।

इवेंट में संगीतकार थमन एस सहित फिल्म की टीम सोमवार को शमिल हुई।

ऋतिक रोशन ने 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' में अपने किरदार को लेकर खुद उड़ाया मजाक, कही ये बात

बॉलीवुड में एक चर्चित नाम अरमान ने 'बुट्टा बोम्मा' गाया। अपने प्रदर्शन के बाद, उन्होंने कहा, "गीत के लिए थमन सर को धन्यवाद। अल्लू सर मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।"

फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। 'अला वैकुंठपुरमलो' से तब्बू एक दशक से अधिक समय बाद तेलुगू फिल्मों में वापसी कर रही हैं। 

अजय देवगन ने विराट कोहली को कहा भारतीय टीम के 'तानाजी'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement