Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. नूपुर सेनन के 'फिलहाल' फीमेल कवर वर्जन में अक्षय कुमार का स्पेशल अपीरियंस

नूपुर सेनन के 'फिलहाल' फीमेल कवर वर्जन में अक्षय कुमार का स्पेशल अपीरियंस

अक्षय कुमार और नूपुर सेनन 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आ चुके हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 12, 2020 15:10 IST
नूपुर सेनन-अक्षय कु
Image Source : YOUTUBE नूपुर सेनन-अक्षय कुमार

मुंबई: गायिका नूपुर सैनन ने गुरुवार को बी. प्राक के हिट गाने 'फिलहाल' के अनप्लग्ड वर्जन का अनावरण किया। सुपरस्टार अक्षय कुमार इसके कवर वर्जन में स्पेशल अपीरियंस में दिखाई दिए। इस गाने की खासियत यह है कि इसे खुद नूपुर ने गाया है। पिछले साल, अक्षय और नूपुर 'फिलहाल' के म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आए थे। इस गाने को यूट्यूब पर लगभग पचास करोड़ से ज्यादा बार देखा गया।

ट्विटर पर गाने के अनप्लग्ड वर्जन के लिंक को साझा करते हुए नूपुर ने लिखा, "सिर्फ मजे के लिए बॉलीवुड के गानों का यूट्यूब कवर बनाने से लेकर अब आखिरकार अपने गाने का कवर बनाना..यह एहसास किसी सपने के जैसा है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक बेहद ही प्यारे सरप्राइज के लिए इसे आखिर तक देखें। इस गाने में मैंने अपना दिलों जान और अपने सारे एहसास डाल दिए हैं..उम्मीद करती हूं कि आपको सबको यह पसंद आए। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद।"

इतना ही नहीं, गीत के निर्माताओं ने इसका सीक्वेल बनाने का भी फैसला किया है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement