Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का 'मुखड़ा वेख के' हुआ रिलीज

अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का 'मुखड़ा वेख के' हुआ रिलीज

अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे' का एक और गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम 'मुखड़ा वेख के' है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 10, 2019 11:58 IST
New song of De de pyaar de
Image Source : YOUTUBE New song of De de pyaar de

अजय देवगन(Ajay Devgn) की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गाना 'मुखड़ा वेख के' रिलीज हो गया है। यह एक पंजाबी गाना है। जिसे मीका सिंह और धवनी भानुशाली ने गाया है। गाने में अजय देवगन के साथ तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आ रहे हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग है।

'मुखड़ा वेख के' गाने में अजय देवगन तब्बू और रकुल प्रीत सिंह दोनों के साथ डांस और रोमांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को बोस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है।

आपको बता दें फिल्म में अजय देवगन एक 50 साल के व्यक्ति का रोल निभा रहे हैं जिसे 26 साल की लड़की रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है। जहां अजय को उनकी खूबसूरती से प्यार होता है वहीं रकुल को अजय के पैसे से। ट्रेलर में जावेद जाफरी भी नजर आ रहे हैं।

अजय देवगन और रकुल प्रीत की लव स्टोरी में दिक्कत तब आती है जब उसे अजय के बच्चों के बारे में पता चलता है। फिल्म में आलोक नाथ अजय देवगन के पिता का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में आप हंसते रहें। 

दे दे प्यार दे को लव रंजन ने लिखा है। वह इससे पहले 'प्यार का पंचनामा', 'आकाशवाणी' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। यह फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। तबी फिल्म की कहानी के बारे में पता लगेगा कि इसमें कुछ नयापन है या वहीं पुराने कॉन्सेप्ट पर बनाई गई है। 

फिल्म का ट्रेलर:

Also Read:

Birthday Special: पापा आमिर के साथ ऐसी है इरा खान की बॉडिंग, आती है हमेशा बिंदास लुक में नजर

Sucker गाने के बाद जोनस ब्रदर्स की डॉक्यूमेंट्री Chasing Happiness में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, देखिए ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement