Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'तेरा सूट' के बाद नया गाना लेकर आ रहे हैं अली गोनी और जैस्मीन भसीन, देखिए नेहा कक्कड़ के सॉन्ग की पहली झलक

'तेरा सूट' के बाद नया गाना लेकर आ रहे हैं अली गोनी और जैस्मीन भसीन, देखिए नेहा कक्कड़ के सॉन्ग की पहली झलक

अली गोनी और जैस्मीन भसीन के इस नए गाने को नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। ये सॉन्ग 28 जुलाई को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 23, 2021 14:30 IST
After Tera Suit Aly Goni and Jasmin Bhasin to reunite for Neha Kakkar new song 2Phone
Image Source : INSTAGRAM: ALYGONI 'तेरा सूट' के बाद नया गाना लेकर आ रहे हैं अली गोनी और जैस्मीन भसीन, देखिए नेहा कक्कड़ के सॉन्ग की पहली झलक 

अली गोनी और जैस्मीन भसीन की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। रिएलिटी शो बिग बॉस 14 में नज़र आने के बाद फैंस उन्हें फिर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं। यही वजह है कि उनका गाना 'तेरा सूट' रिलीज हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर दोनों नए गाने में नज़र आएंगी। आज इसकी अनाउंसमेंट की गई है। दोनों के गाने की पहली झलक भी सामने आ गई है। इसे नेहा कक्कड़ गाएंगी, जिसका टाइटल #2Phone है। 

अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर नए सॉन्ग का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वो एक फोन पर बात कर रहे हैं तो दूसरा मोबाइल उनके हाथ में है। उनके पीछे जैस्मीन भसीन खड़ी हैं। दोनों का पंजाबी स्टाइल आउटफिट फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 

Bollywood Latest Photos: जाह्नवी कपूर, अली गोनी और जैकलीन फर्नांडिस इस Look में एयरपोर्ट पर आए नज़र

इस फोटो के कैप्शन में अली ने लिखा है- 'तेरा सूट की जबरदस्त सफलता के बाद हम एक बार फिर वापस आ गए हैं, लेकिन इस बार क्वीन नेहा कक्कड़ के साथ। 28 को मिलते हैं।'

इससे पहले जैस्मीन और अली टोनी कक्कड़ के सॉन्ग तेरा सूट में दिखाई दिए थे। इस गाने को यूट्यूब पर 165,472,657 व्यूज मिले हैं। देखिए तेरा सूट गाना:

अली और जैस्मीन की बात करें तो दोनों हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी में नज़र आए थे। वेडिंग सेरेमनी और रिसेप्शन पार्टी में दोनों को साथ में ही देखा गया। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। 

 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement