Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. साउथ इंडियन एक्ट्रेस शमना कासिम को धमकाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

साउथ इंडियन एक्ट्रेस शमना कासिम को धमकाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

कासिम ने एक डांसर और एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन उद्योग में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों में प्रवेश किया।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 24, 2020 17:13 IST
shamna kasim
Image Source : INSTAGRAM/ SHAMNA KASIM | POORNA साउथ इंडियन एक्ट्रेस शमना कासिम को धमकाने के आरोप में 4 गिरफ्तार

कोच्चि: केरल पुलिस ने दक्षिणी भारतीय अभिनेत्री शमना कासिम को धमकी देने और ब्लैकमेल करने के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यहां के मरदु पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पुलिस ने एक शिकायत के बाद जांच शुरू की और चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पहचान उजागर न किए जाने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, "चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।"

कासिम ने एक डांसर और एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन उद्योग में सफल होने के बाद उन्होंने फिल्मों में प्रवेश किया। साल 2004 से उन्होंने अब तक करीब 40 दक्षिण भारतीय फिल्मों में अभिनय किया है।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement