- फिल्म रिव्यू: तू झूठी मैं मक्कार
- स्टार रेटिंग: 3.5 / 5
- पर्दे पर: March 8, 2023
- डायरेक्टर: लव रंजन
- शैली: रोमांटिक कॉमेडी
Tu Jhoothi Main Makkaar movie Hindi review: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के साथ लव रंजन एक बार फिर दर्शकों के बीच हैं। 'इंटरनेशन वूमंस डे' और होली यानी आज 8 मार्च को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के बारे में कहा जाए, बॉलीवुड के रोम-कॉम लवर्स जो लंबे समय से इंडस्ट्री से निराश थे, उनकी नाराजगी मिटाने के लिए लव रंजन ने एक बार फिर उनका वाला टेस्ट थाली भर के परोसने का फैसला किया है। क्योंकि लव रंजन बतौर निर्देशक और रणबीर कपूर बतौर एक्टर हमेशा से रॉम-कॉम किंग रहे हैं। ऐसे में श्रद्धा कपूर वाला ग्लैमर का तड़का इस रॉम-कॉम को और भी परफेक्ट बना रहा है। इतना ही नहीं लव रंजन ने फिल्म में गजब के ट्विस्ट और बड़े सरप्राइज भी छिपाए हुए हैं। अगर आप इस हफ्ते ये फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये रिव्यू जरूर पढ़ें...
'तू झूठी मैं मक्कार' फिल्म की कहानी
रणबीर कपूर के करियर की आखिरी रॉम-कॉम (जैसा कि उन्होंने कई इंटरव्यू में खुद कहा), फिल्म की कहानी मिकी और टिन्नी की लवस्टोरी है। जो अपने-अपने बेस्ट फ्रेंड की बैचलर पार्टी में मिलते हैं। मिकी अपने दोस्त मन्नू (अनुभव सिंह बस्सी) के साथ एक बिजनेस करते हैं, जिसमें वह मोटी रकम लेकर ब्रेक-अप कराते हैं, जिसमें लड़के या लड़की को खुशी-खुशी ब्रेकअप कराने के लिए वह कई तरह के पैंतरे अपनाते हैं। मिकी और मन्नू का ये बिजनेस पैसे कमाने के लिए नहीं है, वह तो लोगों पर अहसान करते हैं (जैसा कि वो कहते हैं)। इसके साथ ही मिकी एक बिजनेस मैन फैमिली से हैं, इसके अपोजिट टिनी के पास नौ से पांच की नौकरी है।
मिकी और टिन्नी के मिलने के बाद बॉलीवुड वाले कुछ हल्के पलों और छेड़खानी, रोमांटिक सॉन्ग के साथ दोनों में प्यार हो जाता है। दोनों के परिवार मिलते हैं जल्द ही, शादी की बात होने लगती है और वे सगाई करने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसा होता है कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो जाता है। जिसके बाद एक ब्रेक-अप सॉन्ग और फिर दोनों की मुलाकात, फिर एक जोशीला पार्टी सॉन्ग और बाद में, फैमिली, इमोशन दोस्ती सब एक साथ नजर आता है। दर्शकों को एक साथ कई सारे भावनात्मक टकराव देखने को मिलेंगे।
बॉलीवुड वाले क्लाइमैक्स में नया तड़का
क्लाइमैक्स की बात अलग से करना बहुत जरूरी है, क्योंकि लव रंजन यहां एक बार फिर बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट एयरपोर्ट क्लाइमैक्स लेकर आए हैं। लेकिन इस बार ये उतना सिंपल नहीं है कि अपने प्यार को रोकने के लिए कोई ट्रेफिक सिग्नल तोड़कर या किसी अनजान की गाड़ी उठाकर भाग रहा है और उड़ती फ्लाइट को रोक रहा है। बल्कि इसमें लव रंजन ने ऐसा तड़का डाला है जिसे देखकर बॉलीवुड मूवी लवर्स हंसेंगे, इमोशनल होंगे और उनकी आंखों से आंसू झलक सकते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि क्लाइमेक्स ने अपना काम पूरा किया और सिनेमा देखने वालों को हंसने और ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। डायलॉग और पंचलाइन कुछ हिस्सों में सीटी बजाने लायक हैं।
कहानी में कार्तिक और नुशरत का सरप्राइज
फिल्म में कार्तिक आर्यन और नुशरत भरूचा को मिस करने वालों के लिए लव रंजन ने दोनों को सरप्राइज पैकेज के तौर पर एंट्री दी है। दोनों कलाकार दर्शकों को सामने ऐसे आते हैं कि उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेगी। यहां नुशरत अपने प्यार की दुख भरी कहानी में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' वाली कहानी सुनाएंगी। तो वहीं कार्तिक अपने मोनोलॉग 'प्रॉब्लम ये है...' की चोरी होते-होते रोक देंगे।
'वूमंस डे' पर स्वतंत्र लड़की की कहानी
फिल्म 'वूमंस डे' पर रिलीज हो रही है, इसलिए लव रंजन ने इस बात का भी ख्याल रखा है कि आज के समय की वर्किंग और स्वतंत्र विचार वाली लड़कियों को भी कहानी में जगह दी जाए। एक संयुक्त परिवार के नाम पर नौकरी करने वाली लड़की के मन में क्या ख्याल आते हैं, या फिर उसे किस तरह से अपने करियर से समझौता करना होता है यह श्रद्धा की मां के रूप में बखूबी दिखाया गया है। वहीं यह भी बेहतरीन तरीके से सामने आया है कि भारतीय परिवारों को महिलाओं को लेकर किस तरह अपने विचार बदलने की जरूरत है। जिससे कभी कोई महिला संयुक्त परिवार में जाने के नाम पर अपने प्यार को न छोड़ने पर मजबूर हो जाए।
कैसा है लव रंजन का डायरेक्शन
फिल्म के निर्देशन की बात करें तो फिल्म के फ्रेम काफी कलरफुल और कहानी को मैच करते हुए हैं। लव रंजन ने यहां कपल के बीच के बहुत ही सामान्य मुद्दों को छूते हुए फिल्म बनाई है, जिससे ज्यादातर कपल आज के समय में गुजरते ही हैं। निर्देशक लव रंजन, जिन्हें सोनू के टीटू की स्वीटी, प्यार का पंचनामा 1 और प्यार का पंचनामा 2 जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है, एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने वाली फिल्म लाए हैं। लेकिन निर्देशन के तौर पर फर्स्ट हाफ कमजोर था और बिखरा लिखा गया था। वहीं सेंकेड हाफ में फिल्म पूरे तरीके से निखरकर सामने आती है। डायरेक्शन में कसावट है, फिल्म कहीं भी कहानी से भटकी हुई नजर नहीं आती। एक कमर्शियल फिल्म में जितने फ्लेवर होने चाहिए लव रंजन ने वो सारे यहां लाने की कोशिश की है जो सफल भी रही है।
कैसी है किसकी एक्टिंग
रणबीर कपूर को ऑन-स्क्रीन देखना हमेशा से एक विजुअल ट्रीट होता है, और उन्होंने मिकी के रूप में एक बार फिर अपनी चमक बिखेरी है। अपनी कॉमिक टाइमिंग से लेकर सेल्फ-ओब्सेस्ड, नेक्स्ट डोर बॉय, अपने चार्म और शर्टलेस सीन्स तक, रणबीर ने बहुत अच्छा काम किया। हालांकि, उन्हें पहले की तुलना में कुछ अलग भूमिका में देखना बहुत रिफ्रेशिंग है।
टिनी के रूप में श्रद्धा कपूर ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह कनेक्टेड लग रही हैं। पूरी कहानी में उन्होंने एक्टिंग, खूबसूरती और डायलॉग डिलिवरी तक कहीं कोई कसर नहीं छोड़ी। श्रद्धा के बिकनी लुक्स और कुछ गॉर्जियस ड्रेसेस में कुछ कमाल के शॉट्स हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वह ऑन-स्क्रीन रणबीर के साथ अच्छी लगती हैं।
डिंपल कपाड़िया रणबीर कपूर की मां की भूमिका में हैं और हमेशा की तरह परफेक्ट हैं, डिंपल भी सटीक कॉमिक टाइमिंग और एक पंजाबी मां के रूप में मजेदार लग रही हैं। जो बेतरतीब ढंग से किसी को भी थप्पड़ मार सकती है, और किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं बोनी कपूर भी पर्दे पर एक ऊबाउ, नॉन फॉर्मल और टीवी के सामने बैठे रहने वाले पिता को अच्छे से पर्दे पर लाए हैं।
अनुभव सिंह बस्सी ने मन्नू की भूमिका निभाते हुए लोगों को हंसाया है। बस्सी अपनी पंचलाइनों के साथ स्क्रीन पर अच्छे तो लग रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी अपनी एक्टिंग पर काम करने की बहुत जरूरत है।
फिल्म की खामियां
जैसा कि पहले ही बताया कि फिल्म का पहला हाफ थोड़ा कमजोर है। फिल्म में एक छोटी बच्ची के किरदार को इस तरह से मनी मांइडेड और बड़ों जैसी बातें करने वाला दिखाया गया है, जो भारतीय समाज में तो एक्सेप्टेबल नहीं है, फिल्म ही सही लेकिन बच्चों को बच्चों की तरह दिखाना जरूरी है। जितने अच्छे से लव रंजन ने रणबीर श्रद्धा का ब्रेकअप दिखाया दोनों के बीच प्यार को उतने परफेक्शन से नहीं दिखा सके।
दमदार है म्यूजिक
बॉलीवुड फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी हर सिचुएशन के लिए एक गाना है, रणबीर की एंट्री पर, श्रद्धा की एंट्री पर, दोनों के मिलने पर, फिर दोनों के बिछड़ने पर, फिर दोनों के दोबारा मिलने पर। प्यार होता कई बार है, तेरे प्यार में, मैंने पी रखी है, ओ बेदर्दया, शो मी द ठुमका, तू झूठी मैं मक्कार - टाइटल सांग, रेनबो लाइट्स, सभी गाने बढ़िया हैं। कह सकते हैं कि रणबीर को इसके पहले भी प्रीतम ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, एक बार फिर रणबीर के लिए प्रीतम वाला लकी चार्म मिला है।
तो फाइनली कैसी है 'तू झूठा मैं मक्कार'
अगर आप रोम-कॉम लवर हैं, तो आप फिल्म को खूब एंजॉय करेंगे। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस को इसे जरूर देखना चाहिए। अगर आप अच्छे बॉलीवुड सॉन्ग को एप्रिशिएट करते हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आएगी। अगर आप कभी किसी ब्रेकअप से गुजरे हैं तो भी ये फिल्म आपके लिए है, अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हैं तब तो ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।