Friday, November 22, 2024
Advertisement

तेरा सुरूर

Teraa Surroor movie review starring Himesha Reshmmiya and Farah Karimi is here. Read it full.


Updated on: March 14, 2016 16:31 IST
Teraa Surroor
Teraa Surroor
  • फिल्म रिव्यू: Teraa Surroor
  • स्टार रेटिंग: 1 / 5
  • पर्दे पर: Mar 11, 2016
  • डायरेक्टर: शॉवन अरन्हा
  • शैली: एक्शन फिल्म

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर हिमेश रेशमिया और फराह करीमी के अभिनय से सजी फिल्म 'तेरा सुरूर' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 2007 में आई 'आपका सुरूर' की सिक्वल हैं जिसमें एक बार फिर से हिमेश अभिनय करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में हिमेश औप फराह के अलावा नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, कबीर बेदी और मोनिका डोगरा भी मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।

कहानी:

फिल्म की कहानी शुरु होती है गैंगस्टर रघु (हिमेश रेशमिया) से जो तारा (फराह करीमी) से बेहद प्यार करता है। तारा, रघु की असली पहचान से बिल्कुल अंजान रहती है वह जानती कि रघु एक गैंगस्टर है। रघु के प्यार को अपनाने के बाद जब तारा को उसकी असलियत के बारे में पता चलता है तो वह छोड़ देती है। फिल्म में ट्विस्ट तो तब आता है जब पुलित को तारा कि किताब से ड्रगस मिलते हैं और उसे बचाने के लिए रघु इल्जाम अपने ऊपर ले लेता है। इसी दौरान फिल्म के बाकी कलाकार कबीर बेदी और मोनिका डोगरा का किरदार में दर्शकों के सामने आता है। अब देखना यह है कि रघु किस तरह तारा को बेगुनहा साबित कर पाता है। ऐसे ही कई सवाल हैं जिन्हें जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

अभिनय:

फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले हिमेश और फराह के अभिनय की बात करें तो वह दर्शकों को कुछ ज्यादा खुश नहीं कर पाए। लेकिन बाकी कलाकारो ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से इंसाफ किया है। खासकर नसीरुद्दीन शाह की बात करें तो वह हमेशा की ही तरह दर्शकों की उम्मीदों पर खरें उतरे हैं। शेखर कपूर के वकील की भूमिका भी काबिल-ए-तारीफ है।

म्यूजिक:

फिल्म की कहानी और हिमेश की एक्टिंग भले ही दर्शकों को प्रभावित न कर पाई हो, लेकिन इसके गानों ने दर्शकों का दिल जरूर जीता है। फिल्म में कुल मिलाकर सात गानें हैं जिन्हें सिनेमाघरों से बाहर निकलने के बाद भी आप गुनगुनाते रहेंगे।

समीक्षा:

'तेरा सुरूर' में हिमेश अभिनय, रोमांस और काफी हॉट सीन देते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म शुरुआत से आपको बोर कर सकती है। हिमेश की पिछली फिल्म 'आपका सुरूर' की तरह इसमें भी आपको ऐसा कुछ खास नहीं देखने को मिलेगा जो अंत तक फिल्म के साथ बांधे रख सके। लेकिन फिर भी अगर आप हिमेश रेशमिया के बहुत बड़े फैन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर पसंद आ सकती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement