Sunday, December 22, 2024
Advertisement

Rocket Gang Hindi Review: चिल्ड्रन डे वाले वीकेंड पर हॉरर कॉमेडी और डांस ड्रामा का कॉम्बो, टिकट बुक करने से पहले जानें कैसी है फिल्म

Rocket Gang Hindi Review: चिल्ड्रन डे आने वाला है, इसे सेलिब्रेट करने के लिए बॉलीवुड भी कमर कस चुका है। शुक्रवार को फिल्म 'रॉकेट गैंग' सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। जानिए कैसी है ये फिल्म...

Ritu Tripathi
Updated : November 11, 2022 16:30 IST
Rocket Gang Hindi Review
Photo: INDIA TV Rocket Gang Hindi Review
  • फिल्म रिव्यू: रॉकेट गैंग
  • स्टार रेटिंग: 3.5 / 5
  • पर्दे पर: 11.11.2022
  • डायरेक्टर: बास्को मार्टिस
  • शैली: Horror Comedy

Rocket Gang Hindi Review: बॉलीवुड हर इवेंट को सेलिब्रेट करने के लिए तैयार रहता है। इसलिए अब फेस्टिव सीजन खत्म होने के बाद शुक्रवार को 'रॉकेट गैंग' रिलीज होने जा रही है। मौका चिल्ड्रन डे का है और फिल्म बच्चों के साथ पूरे परिवार को हंसी ठहाके देने वाली है। फिल्म में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है और जबरदस्त म्यूजिक और धांसू डांस है। डांस लवर्स के लिए ये फिल्म एक ट्रीट की तरह है कि क्योंकि कॉरियोग्राफर बास्को मार्टिस ने इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर नई शुरुआत की है। तो आइए जानते हैं कि बास्को मार्टिस निर्देशक की जिम्मेदारी निभाने में कितने खरे उतरे...

फिल्म की कहानी 

इस फिल्म की शुरुआत में एक ऐसी आवाज हमारे कानों में पड़ती है जिसे सुनते ही हम चौंक जाते हैं। क्योंकि यह आवाज है रणबीर कपूर की, जो फिल्म की शुरुआत में सारे किरदारों से दर्शकों का परिचय कराते हैं। तो कह सकते हैं कि यहां आपको पहले ही सीन से सरप्राइज मिलने शुरू हो जाते हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो यह कहानी भूतों और इंसानों की दुनिया को इमोशनल और फनी तरीके से जोड़ती है। यहां 5 बिगड़ैल नौजवान हैं, जो 5 डांसर बच्चों (जो कि मर चुके हैं) की आखिरी ख्वाहिश पूरी करते हैं। यह ख्वाहिश है, 'डांस इंडिया डांस' की ट्रॉफी हासिल करने की। तो किस तरह भूत बच्चे उनके शरीर में घुसकर ताबड़तोड़ डांस करते हैं ये देखने लायक है। लेकिन ये कहानी अपने साथ कई सारे हंसी-ठहाके और इमोशन लेकर सामने आती है। ये बच्चे कैसे मरे और ये बिगड़े नौजवान उनकी अंतिम इच्छा पूरी कर सके या नहीं यह आपको सिनेमा हॉल में जाकर देखना होगा। 

हॉरर कॉमेडी के साथ डांस का तड़का 

'स्त्री', 'भूल भुलैया 2' जैसी हॉरर कॉमेडी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है, क्योंकि फिल्म के डायरेक्टर बास्को मार्टिस एक कॉरियोग्राफर हैं इसलिए फिल्म में डांस का जबरदस्त तड़का है। यह फिल्म कई बार 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'एबीसीडी' की याद दिलाती है। हालांकि धांसू डांस मूव्स होते हुए भी आपको कई बार ऐसा मेहसूस हो सकता है कि आप कोई रियलिटी शो देख रहे हैं। क्योंकि स्क्रीन प्ले कई बार कमजोर पड़ता नजर आता है।   

बांधे रखेगा म्यूजिक

फिल्म के संगीत और गानों की बात करें तो अमित त्रिवेदी ने एक बार फिर खुद को साबित किया है। फिल्म के सभी गाने 'उड़ गया रॉकेट', 'नाचोगे तो बचोगे', 'ए भीड़ू' सभी गाने इस साल के पार्टी नंबर बनकर लोगों को थिरकने पर मजबूर करने वाले हैं। वहीं 'हर बच्चा है रॉकेट' गाना तो दमदार है ही साथ ही रणबीर कपूर इस गाने स्क्रीन पर नाचकर इसका बेस बढ़ा देते हैं। इन सबसे अगल गाना 'दुनिया है मां की गोदी में' आपको इमोशनल करता है।        

कमजोर डायलॉग 

फिल्म की कमियों के बारे में बात करें तो यहां एक भी डायलॉग इतना दमदार नहीं है जो सिनेमा हॉल से बाहर आने के बाद आपको याद रह जाए। हां बाल कलाकारों ने अपना 100% देने की कोशिश की है। फिल्म देखते हुए ऐसा लगता है कि आदित्य सील और निकिता दत्ता और बेहतर कर सकते थे। 

4 साल बाद लौट रहा है CID? फिर घरों का दरवाजा तोड़ेंगे दया

Box office predictions: बॉक्स ऑफिस की 'ऊंचाई' तक पहुंच पाएगी BIG-B की मूवी या 'ब्लैक पैंथर' मारेगी बाजी?

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement