- फिल्म रिव्यू: OMG 2
- स्टार रेटिंग: 4 / 5
- पर्दे पर: 11/08/2023
- डायरेक्टर: अमित राय
- शैली: इमोशनल कॉमेडी
'सब्जी में नमक की जितनी जरूरत होती है उतनी ही जरूरत है इस फिल्म की' ये कहना किसी और का नहीं बल्कि फिल्म में मुख्य किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी का है। फिल्म देखने के बाद आप भी पंकज की इस बात को 100 फीसदी सच कहेंगे। बहुत दिनों बाद एक सामान्य तरीके से बहुत गहरी बातें कहने वाली फिल्म रिलीज हुई है, जो समाज को कई मायनों में सशक्त बनाएगी। OMG 2 में जिस इमोशन की जितनी जरूरत थी ठीक उतना ही दिखाया गया है। फिल्म का उद्देश्य इमोशन कॉमेडी के जरिये जागरूक करने वाला संदेश देना है, जो कि बिल्कुल सही अंदाज में फिल्माया गया है।
फिल्म की कहानी
निर्देशक अमित राय ने समाज के लिए एक बेहद जरूरी फिल्म बनाई है। 'ओएमजी 2' की कहानी में कांति शरण मुद्गल (पंकज त्रिपाठी) शिव भक्त हैं। साधारण परिवार है। होता यूं है कि कांति के बेटे का स्कूल के टॉयलेट में मास्टरबेशन (हस्तमैथुन) करते हुए वीडियो वायरल हो जाता है, जिसके बाद बेटे की जिंदगी बदल जाती है और उनके परिवार की काफी बदनामी होती है, जिसके कारण वह शहर भी छोड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। कांति महाकाल में विश्वास रखते हैं और महादेव से प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि उनके संकट का हल क्या है? ऐसे में महादेव के गण के रूप में अक्षय कुमार की फिल्म में धमाकेदार एंट्री होती है।
बच्चों के लिए फिल्म में है एक खास संदेश
फिर किस तरह महादेव के गण कांति का समय-समय पर मार्गदर्शन करते हैं और कैसे कांति पिता के रूप में बेटे की जिंदगी में हीरो बनते हैं, उसकी जिंदगी को पटरी पर लाते हैं, इसी को फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म की सबसे अहम बात है कि OMG2 सवाल उठाती है कि क्यों बच्चों को सेक्स एजुकेशन देना चाहिए। बढ़ते बच्चों को इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह अपना रास्ता न भटकें ताकि उनके बचपने का फायदा उठाकर उनके साथ कोई कुछ गलत न कर पाए।
कैसा है म्यूजिक म्यूजिक
फिल्म में मंगेश धगड़े का म्यूजिक शानदार है। भगवान शिव से जुड़े गाने बेहद दमदार हैं, खासकर हर हर महादेव। इस गाने में अक्षय कुमार का लुक और नृत्य दोनों ही फिल्म में चार चांद लगाते हैं। इसके अलावा इमोशनल ट्रैक 'ऊंची ऊंची वादी' भी काफी कमाल का है।
फिल्म को देखना चाहिए या नहीं
इस फिल्म को जरुर देखें। बल्कि इसे अपने पूरे परिवार के साथ देखें, फिल्म न सिर्फ सेक्स एजुकेशन बल्कि बच्चों की परवरिश और वो कैसे परिवेश में रहने चाहिए इस पर भी प्रकाश डालती है। सेक्स एजुकेशन सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को स्कूलों में बच्चों को भी दिखाया जा सकता है।
कैसी है एक्टिंग
पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग लाजवाब है। वकील के रूप में यामी गौतम का दमदार अभिनय की है। फिल्म में अक्षय कुमार मार्गदर्शक के रूप में जब-जब आए बस छा गए। उनके भाव बेहद प्रभावशाली हैं। पवन मल्होत्रा, श्रीधर दुबे, अरुण गोविल , बृजेंद्र काला, गोविंद नामदेव और बाल कलाकार अरुण वर्मा ने अपने किरदार को बखूबी निभाया।
फिल्म से जुड़ी खास बातें
OMG 2 का असल हीरो फिल्म की कहानी है। शिव के गण के रूप में अक्षय कुमार का हर एक सीन का दर्शकों को इंतजार रहेगा। 'जो सत्य है वही सुंदर है, जो सुंदर है वही शिव है' जैसा अक्षय का रूप हैं, ठीक वैसे ही वो लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होने वाले हैं। पंकज त्रिपाठी-यामी गौतम का कोर्ट रूम ड्रामा है जबरदस्त है। पंकज के परिवार और यामी के पेशे के बीच का द्वंद देखने को मिलेगा। पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार की केमिस्ट्री बेहद सरल और मजेदार रखी गई है। शिवगण के रूप में अक्षय के हर एक सीन में नंदी गाय का बड़े ही सरल तरीके से आना एक महत्वपूर्ण संकेत देता है।
ये भी पढ़ें: 'OMG 2' देखने वालों को मिलेगा 'Gadar' वाला सरप्राइज, अक्षय कुमार ने सनी देओल को ऐसे दिया सम्मान
Jailer Vs Gadar 2 Vs OMG 2: किस फिल्म के लिए कितना क्रेज, प्री-बुकिंग देख उड़ेगी नींद!