Saturday, November 02, 2024
Advertisement

Heropanti 2 Movie Review: टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म है फुल एंटरटेनर

टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के दूसरे भाग के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे।

India TV Entertainment Desk
Updated on: April 29, 2022 13:16 IST
Heropanti 2 Movie Review
Photo: TIGER SHROFF/INSTAGRAM

Heropanti 2 Movie Review

  • फिल्म रिव्यू: Heropanti 2
  • स्टार रेटिंग: 3 / 5
  • पर्दे पर: 29 अप्रैल 2022
  • डायरेक्टर: Ahmed Khan
  • शैली: एक्शन

टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म 'हीरोपंती' बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी और अब इसके दूसरे भाग लिए टाइगर श्रॉफ और उनके फैंस काफी एक्साइटेड थे। पहले भाग में टाइगर के साथ जहां कृति सेनन नजर आई थीं। वहीं फिल्म के दूसरे भाग में तारा सुतारिया नजर आ रही हैं।

कोरियोग्राफर से फिल्म निर्माता बने अहमद खान द्वारा निर्देशित, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की के बैनर तले बनी फिल्म में बड़े सेट, प्रभावशाली लोकेशन और ए.आर. रहमान के संगीत का इस्तेमाल किया गया है।

फिल्म में एक महत्वाकांक्षी हैकर, बबलू राणावत (टाइगर श्रॉफ) जो वास्तव में परिणामों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता है। वह अपने डिजिटल घोटालों से लोगों को ऑनलाइन ट्रिक करता है। वह इनाया (तारा सुतारिया) से प्यार करता है, जो अंतरराष्ट्रीय डिजिटल जालसाज लैला (नवाजुद्दीन) की बहन है।

लैला एक प्रतिभाशाली व्यक्ति है, जो एक ऐप (पल्स) विकसित करता है, और उपयोगकर्ताओं के बैंक विवरण चुराता है, लेकिन उसे किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो इतिहास में सबसे बड़ी डकैती करने में उसकी मदद कर सके। इसमें उसका साथ बबलू देता है और बबलू को जल्द ही यह समझ में आ जाता है कि इनाया को डेट करने के लिए कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी, अर्थात लैला के लिए काम करना और वित्तीय वर्ष के आखिरी दिन 31 मार्च को ऐप के जरिए डकैती करने में उसकी मदद करना, उसके बाद ही उसे इनाया मिल सकती है।

सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा होता है। तभी अचानक बबलू एक पीड़ित से टकराता है जिसकी भूमिका अमृता सिंह ने निभाई है, जिसे बबलू ने हैकिंग के जरिए ठगा था। वह बबलू को अपने यहां ले जाती है और दोनों के बीच मां-बेटे का रिश्ता बन जाता हैं। नतीजा यह होता है कि लैला बबलू को मारने की कोशिश करता है। लेकिन कहानी इसके बाद ही नया मोड़ लेकर आगे बढ़ती है।

एक प्रभावशाली कलाकारों की टुकड़ी, अच्छे बजट और अद्भुत प्रदर्शन के साथ, फिल्म आपका ध्यान खींचने में कामयाब होती है। वहीं फिल्म में डिजिटल धोखाधड़ी के मुद्दे को सूक्ष्मता से दिखाया गया है। हालांकि कहानी साइबर घोटालों के बारे में है, लेकिन यह मुद्दा पूरी तरह से फिल्म में स्पष्ट नहीं हो पाता है।

टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म में पकड़ बनाए रखी है और शानदार प्रदर्शन किया है।

बॉलीवुड में कई चोरी आधारित फिल्में बनाई गईं हैं, लेकिन इससे पहले कभी किसी ने इस महत्वाकांक्षी पैमाने पर एक स्मार्ट डिजिटल डकैती एक्शन ड्रामा बनाने का प्रयास नहीं किया। फिल्म एक रॉक-सॉलिड फैमिली एंटरटेनर है। 

इसे भी पढ़ें-

Runway 34 Movie Review: जानिए कैसी है अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म

Acharya movie review: राम चरण-चिरंजीवी की 'आचार्य' को कैसा मिल रहा है दर्शकों का रिस्पॉन्स, यहां जानिए

Payal Rohatgi ने Lock Upp शो में रोते हुए किया खुलासा, नहीं बन सकती हैं वो कभी मां

Tiger Shroff's Heropanti 2: कब और कहां देखें टाइगर श्रॉफ की फिल्म, टिकट कैसे बुक करें और HD Download? जानिए

KGF 2 Box Office Collection: 'केजीएफ 2' ने तोड़ा 'पीके' और 'संजू' का रिकॉर्ड, जानिए अब तक की कुल कमाई

Sidharth Malhotra से ब्रेकअप के बाद Kiara Advani से पूछा गया सवाल, तो बोलीं- 'मैं किसी को भुलाना..

Advertisement
Advertisement
Advertisement