- फिल्म रिव्यू: Freaky Ali
- स्टार रेटिंग: 2 / 5
- पर्दे पर: Sep 9, 2016
- डायरेक्टर: सोहेल खान
- शैली: स्पोर्ट्स फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक और सोहेल खान ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों के बनाई हैं। लंबे वक्त के बाद उन्होंने शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘फ्रीकी अली’ से निर्देशन क्षेत्र में वापसी की है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एमी जैक्सन और अरबाज खान मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म 1996 में आई अमेरिकन स्पोर्ट्स फिल्म 'हैप्पी गिलमोर' से प्ररित है।
कहानी:-
फिल्म की कहानी शुरु होती है अली (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) से, जो एक दुकान में चड्डी बेचता है। लेकिन एक दिन दुकान का मालिक उसे काम से निकाल देता है। इसके बाद अली के पास कोई काम न होने की वजह से वह अपने दोस्त मकसूद (अरबाज खान) के साथ मिलकार फिरौती वसूलने का काम शुरु कर देता है। एक फिरौती के लिए अली एक बिजनेसमेन से मिलने गोल्फ कोर्स में जा पहुंचता है। यही उनके अंदर छुपा एक टेलेंट सबके सामने आता है। इस पर अली खुद भी विश्वास नहीं कर पा रहा। इसके बाद अली पर गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जोर दिया जाने लगता है। लेकिन एक बस्ती में रहने वाले अली के यह आसान नहीं होता। इसी दौरान उसकी मुलाकात मेघा (एमी जैक्सन) से होती है, जिसे देखते ही अली को उससे प्यार हो जाता है। मेघा गोल्फ चैंपियन विक्रम (जस अरोड़ा) की मैनेजर हैछ मेघा को पाने के लिए अली के सामने एक कठिन परीक्षा है, जिसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।
निर्देशन:-
सोहेल खान की पिछली कुछ फिल्मों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह इस फिल्म को और बेहतर बना सकते थे। फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है, लेकिन सेकंड हाफ में आप फिल्म खिची हुई महसूस करेंगे। लेकिन इसके बावजूद फिल्म में कई ऐसे पंच हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देंगे।
अभिनय:-
अभिनय की बात करें तो फिल्म में नवाजुद्दीन का काम बेहद सराहनीय है। उन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए काफी मेहनत की है। वहीं दूसरी तरफ सीमा बिसवास और अरबाज खान भी अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ करते हुए नजर आए हैं। एमी जैक्सन को कोई खास किरदार नहीं दिया गया है। वह और जैस अपनी भूमिकाओं में ठीक लगे हैं।
क्यों देखें:-
फिल्म में नवाजुद्दीन का अभिनय काफी बेहतरी है। उनके फैन हैं तो इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर सकते हैं।