- फिल्म रिव्यू: Chandigarh Kare Aashiqui
- स्टार रेटिंग: 3 / 5
- पर्दे पर: DEC 10, 2021
- डायरेक्टर: अभिषेक कपूर
- शैली: रोमांटिक कॉमेडी
आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर 'चंडीगढ़ करे आशिकी' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के बाद आयुष्मान खुराना को रुपहले पर्दे पर देखने के लिए उनके फैंस बेताब हो रहे थे। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रोमांस और कॉमेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। फिल्म के जरिए एक खास मैसेज देने की कोशिश की गई है जिसे समाज को जानना बेहद जरूरी था। फिल्म के जरिए पीढ़ियों से चली आ रही सोच को बदलने की कोशिश की गई है।
कहानी
फिल्म की कहानी मनविंदर उर्फ मनु (आयुष्मान खुराना) नाम के शख्स के आरी-किनारी घूमती है। मनु, जो एक फिटनेस फ्रीक है और जिम का मालिक भी है। बॉडीबिल्डिंग करने के दौरान उसे इस बात की भी चिंता रहती है कि उसके जिम का बिजनेस किस तरीके से ठीक ठाक चलता रहे। इसी पशोपेश में मनु की मुलाकात मानवी बरार (वाणी कपूर) से होती है। मानवी काफी खूबसूरत है, जिसे देखने के बाद मनु का दिल उसके ऊपर आ जाता है, मगर मानवी के अंदर कई ऐसे राज़ हैं जिसे जानने के बाद मनु का नजरिए मानवी के प्रति बदलने लगता है।
निर्देशन
ऐसा हर लव स्टोरी में देखने को मिला है कि लड़का और लड़की एक दूसरे से मिलते हैं, शुरुआत में तो उनके बीच अनबन होती है मगर बाद में वे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगते हैं। मगर अभिषेक कपूर के निर्देशन की बात करें तो इस लव स्टोरी में ट्विस्ट है। मानवी से प्यार करने के दौरान मनु को उसके पास्ट के बारे में नहीं पता था। मगर जब उसे मानवी के पास्ट के बारे में पता चलता है तो यह उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है। मानवी के पास्ट के बारे में जानने के बाद भी मनु उसे लगातार प्यार करता रहता है प्यार और इमोशन से लबरेज फिल्म की कहानी एक अदद दर्शकों को कहानी से बांधे रखती है।
फिल्म में कॉमेडी और रोमांस के साथ-साथ इमोशन भी भरे हुए हैं। मनु और मानवी के बीच का जुड़ाव बहुत हद तक उनके बीच पनपे इमोशंस के ऊपर निर्भर रहता है। ऐसी स्थिति में दर्शक के तौर पर आपको ऐसा कौतुहल होगा कि फिल्म की कहानी आगे किस कदर मोड़ लेगी?
एक्टिंग
आयुष्मान खुराना एक वर्सिटाइल एक्टर हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। वह हर तरह की फिल्में कर सकते हैं मसलन - कॉमेडी रोमांस के साथ-साथ सीरियस भी! फिल्म में उनके किरदार के साथ ऐसे कई मौके आते हैं जहां उन्हें कॉमेडी करनी होती है, वाणी कपूर के साथ रोमांस करना होता है और इमोशंस भी छलकाने पड़ते हैं। वहीं वाणी कपूर की बात करें तो उन्होंने अपनी फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से यह साबित कर दिया था न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि एक बेहतर एक्ट्रेस भी हैं।
रिव्यु
निर्देशक अभिषेक कपूर ने बड़े ही करीने से एक खास मुद्दे को अपनी फिल्म की हल्की-फुल्की कॉमेडी के जरिए उठाया है, जिसके ऊपर शायद ही किसी का ध्यान जाएगा। अपनी डायलॉग के पंच के जरिए फिल्म कहीं भी आपको बोर होने नहीं देती है। फिल्म के जरिए अभिषेक कपूर ने उन तमाम ट्रांसजेंटर महिलाओं की व्यथा को रुपहले पर्दे पर लाने की कोशिश की है जिसके बारे में समाज ध्यान नहीं देता है। उन्हें नफरत की दृष्टि से देखता है। यदि आप एक अलग तरह की फिल्म देखने का मन बना रहे हैं और समाज की अलग बनावट और बनावट के पक्ष में रहते हैं तो आपको इस फिल्म को जरूर देखनी चाहिए।