- फिल्म रिव्यू: अंधाधुन
- स्टार रेटिंग: 3.5 / 5
- पर्दे पर: 5 अक्टूबर, 2018
- डायरेक्टर: श्रीराम राघनवन
- शैली: सस्पेंस-थ्रिलर
Andhadhun movie Review: आयुष्मान खुराना, तबू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन आज रिलीज हो गई। बदलापुर और जॉनी गद्दार जैसी फिल्में बना चुके श्री राम राघवन इस फिल्म के निर्देशक हैं। बॉलीवुड में सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में आती रहती हैं लेकिन 'अंधाधुन' (Andhadhun) की कहानी ऐसी है जो आपको कुर्सी से बांधकर रखेगी और एक पल के लिए भी आप नजरें नहीं हटा पाएंगे। हर सीन में सस्पेंस हैं, कौन कब क्या करेगा और कौन किसकी तरफ है ये समझने में आप कितनी भी दिमाग लगाए लेकिन डायरेक्टर आपको कुछ और ही दिखा देगा। श्रीराम राघवन ने एक बार नहीं कई बार चौंकाया है। तब्बू और आयुष्मान खुराना ने अपने दमदार अभिनय से सस्पेंस बनाए रखने में मदद की है। राधिका आप्टे का रोल कम था और वो हमें प्रभावित करने से भी चूक गईं।
फिल्म की कहानी पुणे में रहने वाले एक अंधे शख्स आकाश (आयुष्मान खुराना) की है, जो एक पियानो प्लेयर है। एक एक्सीडेंट के दौरान आकाश की मुलाकात सोफी (राधिका आप्टे) से होती है। सोफी उसे अपने पापा के रेस्टोरेंट में काम दिलाती है दोनों एक दूसरे के करीब आते हैं और दोनों में प्यार हो जाता है। इसी रेस्टोरेंट में गुजरे जमाने के एक्टर प्रमोद सिन्हा (अनिल धवन) आयुष्मान को पियानो बजाते देखते हैं और अपनी पत्नी सिमी सिन्हा (तब्बू) को तीसरी एनिवर्सरी को सरप्राइज देने के लिए आकाश को घर पर बुलाते हैं। इसके बाद होता है एक मर्डर और बहुत से ट्विट्स एंड टर्न्स आते हैं। कहानी कहां से कहां पहुंच जाएगी आप सोच भी नहीं पाएंगे।
पहले हाफ की स्क्रिप्ट इतनी कसी हुई है कि कहीं भी आपको पलक झपकाने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन इंटरवल के बाद कहानी थोड़ी सी ढीली नजर आती है। लेकिन फिल्म का क्लाइमैक्स आपको चौंका देगा। अगर आप फिल्म का असली मजा लेना चाहते हैं तो फिल्म को शुरू से देखें क्योंकि शुरू का 5 मिनट भी आपने मिस कर दिया तो फिल्म का मजा खराब हो जाएगा।
अंधाधुन (Andhadhun) फिल्म चूंकि एक पियानो प्लेयर की है इसलिए फिल्म के म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर पर खासा ध्यान रखा गया है लेकिन गाने फिल्म में कुछ खास नहीं हैं।
आयुष्मान खुराना ने हर बार की तरह इस बार भी अपने अभिनय और अलग तरह की फिल्म करके साबित कर दिया है कि वो अभी बॉलीवुड में लंबी पारी खेलने वाले हैं। वहीं तब्बू ने भी दृश्यम के बाद अंधाधुन में शानदार किरदार निभाया है। तब्बू को देखते हुए आपको ‘मॉम’ फिल्म की श्रीदेवी भी याद आएंगी।
अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है। फिल्म में थोड़ी सी कॉमेडी और तमाम सस्पेंस आपको चौंकाएंगे। इस फिल्म को इंडिया टीवी दे रहा है 5 में से 3.5 स्टार।