Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Upcoming Hollywood movies 2022: नवंबर में रिलीज होने वाली है ये जबरदस्त हॉलीवुड मूवीस

Upcoming Hollywood movies 2022: नवंबर में रिलीज होने वाली है ये जबरदस्त हॉलीवुड मूवीस

Hollywood Movies 2022: नवंबर के महीने में ये धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अगर आपको लव बेस्ड फिल्में पसंद है, तो ये महीना आपके लिए काफी मजेदार होने वाला है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Nov 03, 2022 12:23 IST, Updated : Nov 03, 2022 13:54 IST
Upcoming Hollywood movies 2022
Image Source : INSTAGRAM Upcoming Hollywood movies 2022

Hollywood Movies 2022: हॉलीवुड मूवी लवर के लिए गुड न्यूज है, नवंबर (november) के महीने में ये धमाकेदार फिल्म रिलीज होने वाली है। हॉलीवुड मूवी (Hollywood Movies) के लवर्स का इंतजार हुआ खत्म देखें ये जबरदस्त फिल्में। अगर आपको (love based movie) लव बेस्ड फिल्में पसंद है, तो ये महीना आपके लिए काफी मजेदार होने वाला है। 

नवंबर महीना हॉलीवुड मूवी (Hollywood Movies) और मार्वल लवर्स के लिए शानदार होने वाला है। 'ब्लैक पैंथर' का दूसरा पार्ट (Black Panther Wakanda Forever) नवंबर में रिलीज होने वाली है। वहीं ओटीटी (OTT) पर (The Guardians of the Galaxy Holiday Special) 'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल' भी रिलीज होगी। 

'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि यह फिल्म 25 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। (The Guardians of the Galaxy Holiday Special) 'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल' अपने नए सफर पर निकलें हैं, अगले साल (The Guardians of the Galaxy vol 3) रिलीज होने वाली है मगर उससे पहले इस फिल्म फ्रैंचाइजी की वेब सीरीज (The Guardians of the Galaxy Holiday Special) 'द गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी हॉलिडे स्पेशल' रिलीज होनी है। 

मार्वल स्टूडियो की इस फिल्म का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था, अब इंतजार खत्म हुआ, 'ब्लैक पैंथर' का दूसरा पार्ट (Black Panther Wakanda Forever) 11 नवंबर को रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में यूनाइटेड किंगडम के उभरते कलाकार Michaela Coel भी नजर आ रहे हैं।

'R.I.P.D Rise Of Diamonds' भी इस महीने रिलीज होने वाली है। RIPD- Rest In Peace Department का पहला पार्ट 2013 में रिलीज हुआ था। यह एक सुपर नेचुरल फिल्म थी जिसमे मौत के बाद की दुनिया और उस दुनिया में रहने वाले दानवों के लिए RIPD होता है। 'R.I.P.D Rise Of Diamonds' 15 नवंबर को रिलीज होगी। 

(Ryan Reynolds) 'रयान रेनॉल्ड्स' की कॉमेडी फिल्म Spirited भी 11 नवंबर के दिन USA में रिलीज होगी, इस फिल्म में क्रिस्टमस के एक दिन आत्मा एक व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाती है। 

ये भी पढ़ें-

Entertainment Top 5 News: katrina kaif की ‘फोन भूत’ से लेकर Priyanka Chopra तक, जानिए बॉलीवुड की बड़ी खबरें

TRP LIST: Anupamaa पर नहीं सजा नंबर 1 का ताज, जानिए किस शो ने मारी बाजी

Priyanka Chopra की मुंबई में ये है फेवरेट जगह, Video में देखें कैसे पुराने अड्डे पर पहुंचकर की मस्ती

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement