Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Spiderman No Way Home Collection Day 3: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा 'स्पाइडरमैन', तीन दिनों में की इतनी कमाई

Spiderman No Way Home Collection Day 3: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा 'स्पाइडरमैन', तीन दिनों में की इतनी कमाई

स्पाइडर-मैन का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2021 में रिलीज़ हुई सभी हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में सबसे अधिक था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 19, 2021 14:12 IST
Spider Man No Way Home Box Office Collection Day 3 Holland
Image Source : INSTARAM/TARANADARSH Spider Man No Way Home Box Office Collection Day 3 Holland

Highlights

  • 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' बनती जा रही है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
  • 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' में टॉम हॉलैंड स्पाइडर मैन के रोल में हैं।
  • 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' भारत में 16 दिसंबर को रिलीज हुई है।

मार्वल स्टूडियो की फेमस सीरीज स्पाइडर मैन का तीसरा पार्ट 'स्पाइडर मैन: नो वे होम'  रिलीज हो गया है। इसके साथ ही यह फिल्म ताबड़तोड़ रिकॉर्ड बनाती जा रही हैं। टॉम हॉलैंड की हॉलीवुड फिल्म ने अपने पहले दिन में 32.67 करोड़ रुपये कमाए। दमदार शुरुआत के साथ इस फिल्म ने तीसरे दिन भी अच्छा कलेक्शन दिया। 

एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार स्पाइडर -मैन ने तीसरे दिन 26.10 करोड़ की कमाई की हैं। 

 हालाँकि, टॉम हॉलैंड स्टारर को अल्लू अर्जुन की तेलुगु फिल्म पुष्पा की रिलीज़ के साथ दक्षिण में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है।

Spider-Man No Way Home Review: इमोशंस के रोलर कोस्टर राइड पर ले जाती है यह फिल्म, स्पाइडर-मैन के फैंस के लिए है बेहद खास

अभिनेता टॉम हॉलैंड की फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' ने भारत में रिलीज होने के पहले ही दिन 32.67 करोड़ रुपये की कमाई की। जो 2021 में अब तक रिलीज हुई हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों में सबसे अधिक है। यह सुपर हीरो विषय आधारित फिल्म हॉलीवुड के इतिहास में भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म हो गई है। इससे पहले 2019 में 'स्पाइडर मैन:फार फ्रॉम हो' रिलीज हुई थी और इस फिल्म की तुलना में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने पहले दिन 3.5 गुना ज्यादा कमाई की।

बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हिंदी में काकी कमा रही हैं। 

जावेद अख्तर-कंगना रनौत मामला: मुंबई की कोर्ट ने खारिज की अभिनेत्री की केस ट्रांसफर की अर्जी

जॉन वाट्स द्वारा निर्देशित, "स्पाइडर-मैन: नो वे होम" 2017 के "स्पाइडर-मैन: होमकमिंग" और "स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम" में चरित्र निभाने के बाद हॉलैंड ने स्पाइडर मैन के रूप में फिर से वापसी की है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement