Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन का हुआ एलान, 'ओपेनहाइमर' समेत भारत के छोटे गांव पर बनी डॉक्यूमेंट्री की गई नॉमिनेट

ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन का हुआ एलान, 'ओपेनहाइमर' समेत भारत के छोटे गांव पर बनी डॉक्यूमेंट्री की गई नॉमिनेट

ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है, इसमें 'ओपेनहाइमर' का दबदबा देखने को मिला है। इसके अलावा भारतीय मूल की कनाडाई फिल्म डायरेक्टर निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री 'टू किल अ टाइगर' को भी ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट किया गया है। यहां देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jan 23, 2024 20:31 IST, Updated : Jan 23, 2024 21:34 IST
 Oscar 2024 Nominations list
Image Source : DESIGN Oscar 2024 Nominations

ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन का एलान हो चुका है। इसमें भारत के एक छोटे गांव पर बनी फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म को भारतीय मूल की डायरेक्टर निशा पाहुजा ने बनाया है, जो कि कनाडा में रहती हैं। हालांकि निशा पाहुजा का जन्म दिल्ली में हुआ था। ‘टू किल अ टाइगर’ फिल्म की कहानी भारत के एक छोटे से गांव पर आधारित है। जहां एक 12 साल की नाबालिग मासूम लड़की के साथ 3 आरोपी दुष्कर्म करते हैं। इस फिल्म ने ऑस्कर 2024 में नॉमिनेशन हासिल कर के एक रिकार्ड बना लिया है। वहीं इस बार ऑस्कर 2024 के नॉमिनेशन में 'ओपेनहाइमर' का भी दबदबा देखने को मिला है। इसके अलावा 'बार्बी' और 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' जैसी फिल्मों ने भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। यहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट।

 बेस्ट फिल्म

  • 'ओपनाइमर'
  • 'अमेरिकन फिक्शन'
  • 'एंटमी ऑफ ए फॉल'
  • 'बार्बी'
  • 'द होल्ड ओवर्स'
  • 'किलर ऑफ द फ्लोवर मून'
  • 'मेइस्ट्रो'
  • 'पास्ट लाइव्स'
  • 'पुअर थिंग्स' 
  • 'द जॉन ऑफ इंटरेस्ट'

बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल

  •  बार्डली कूपर- 'मेइस्ट्रो'
  • कोलमैन डोमैनिगो- 'रस्टिन'
  • पॉल जिआमट्टी- 'द होल्डओवर'
  • सिलियन मर्फी- 'ओपेनहाइमर'
  • जैफरी राइट-'अमेरिकन फिक्शन'

बेस्ट एक्ट्रेसेस इन लीडिंग रोल

  • एनेट्टे वेनिंग- 'नयाड'
  • लिली ग्लैडस्टोन-'किलर ऑफ द फ्लोवर मून'
  • सैंड्रा हुलर- 'एंटोमी ऑफ ए फॉल'
  • कैरी मुलीगन- 'मेइस्ट्रो'
  • इम्मा स्टोन- 'पुउर थिंग्स' के लिए नॉमिनेट हुईं हैं।

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल  

  • 'रॉबर्ट डाउनी जूनियर'-'ओपेनहाइमर' के लिए
  • 'स्टर्लिंग के. ब्राउन'-'अमेरिकन फिक्शन ' 
  • 'रॉबर्ट डी नीरो' -'किलर्स ऑफ द मून' 
  • 'रयान गोस्लिंग'- 'बार्बी' 
  • 'चार्ल्स मेल्टन'- 'मई दिसंबर' के लिए 
  • 'मार्क रुफालो'-'पुअर थिंग्स'

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल  

  • 'एमिली ब्लंट- ओपेनहाइमर '
  • 'डेनिएल ब्रूक्स -द कलर पर्पल' 
  • 'एमेरिका फरेरा - बार्बी' 
  • 'जोडी फोस्टर - न्याद' 
  • 'दा'वाइन जॉय रैंडोल्फ- द होल्डओवर्स'

बेस्ट डायरेक्टर कैटगरी 

  • 'जस्टिन ट्रीट- एंटमी ऑफ ए फॉल'
  • 'मार्टिन स्कोरिसिस- किलर ऑफ द मून'
  • 'क्रिस्टोफर नोलन- ओपेनहाइमर'
  • 'यॉर्गोस लेंथीमॉस- पुअर थिंग्स'
  • 'जोनाथन ग्लैजर- द जॉन ऑफ इंटरेस्ट'

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म 

  • 'आईओ कैपिटानो (इटली)'
  • 'परफेक्ट डेज (जापान)'
  • 'सोसाइटी ऑफ़ द स्नो (स्पेन)'
  • 'द टीचर्स लाउंज (जर्मनी)'
  • 'द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूनाइटेड किंगडम)'

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले  

  • 'अमेरिकन फिक्शन'
  • 'बार्बी'
  • 'ओपेनहाइमर'
  • 'पूअर थिंग्स'
  • 'एरिया ऑफ इंटेरेस्ट'

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

  • 'एनाटॉमी ऑफ फॉल'
  • 'होल्डओवर'
  • 'मैस्ट्रो'
  • 'मई दिसंबर'
  • 'पास्ट लिव्स'

बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

  • 'द आफ्टर'
  • 'इंविंसिबल'
  • 'नाइट ऑफ फॉर्च्यून'
  • "रेड व्हाइट और ब्लू"
  • 'द वंडर्फुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर' 

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

  • 'लेटर टू अ पिग'
  • '95 सेंसेस'
  • 'आवर यूनिफॉर्म'
  • 'पचीडरमे'
  • 'वॉर इज ओवर'

बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म

  • "द बॉय एंड द हेरॉन"
  • 'एलिमेंटल'
  • 'निमोना'
  • 'रोबोट ड्रीम्स'

ये भी पढ़ें: कौन है लंहगा-चोली में दिख रही ये छोटी बच्ची? आज बॅालीवुड में दिखा रही हैं अपना जलवा

'बिग बॉस 17' के टॉप 3 के नाम का हुआ खुलासा, जानिए अंकिता लोखंडे का क्या होगा?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement