Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. ऑस्कर 2024: सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड अब चंद घंटे दूर, जानिए कब और कहां देखें 96वें अकादमी पुरस्कार

ऑस्कर 2024: सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड अब चंद घंटे दूर, जानिए कब और कहां देखें 96वें अकादमी पुरस्कार

ऑस्कर 2024: 96वें ऑस्कर अवॉर्ड के विनर्स को 10 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर ट्रॉफी दी जाएगी। इस इवेंट के पहले जानिए कि आप इसे कहां और किस समय देख सकते हैं...

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published on: March 09, 2024 20:47 IST
Oscar 2024 - India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Oscar 2024

दुनिया भर के सिनेप्रेमियों के बेसब्री से ऑस्कर का इंतजार रहता है। अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। क्योंकि रविवार की रात फिल्मी जगत का यह सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन होने जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट, ऑस्कर अब बस आने ही वाला है। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (एएमपीएएस) 10 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को ऑस्कर ट्रॉफी दी जाएगी। 

ऑस्कर लाइव के पहले जानिए ये बातें 

ऑस्कर हर साल फिल्मों के जानकार, दर्शकों व कलाकारों के बीच सबसे प्रतीक्षित कार्यक्रमों में से एक है। हम आपके लिए वह सारी जानकारी लेकर आए हैं जो काफी जरूरी है ताकि आपको ऑस्कर की रात से पहले जानकारी मिल सके...

ऑस्कर 2024 कितने बजे शुरू होगा?

यह अवॉर्ड शो एबीसी पर लाइव प्रसारित होगा और शाम 4:00 बजे पीटी/ 7:00 बजे शुरू होगा, जो दिलचस्प बात यह है कि यह ऑस्कर की पारंपरिक शुरुआत से एक घंटे पहले है। एशिया में यह अवॉर्ड शो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव होगा। जिमी किमेल चौथी बार अकादमी पुरस्कारों की मेजबानी करेंगे।

ये दिग्गज करेंगे इवेंट को होस्ट 

96वें अकादमी पुरस्कार के प्रस्तुतकर्ताओं में बैड बन्नी, अमेरिका फेरेरा, महेरशला अली, ब्रेंडन फ्रेजर, एरियाना ग्रांडे, ज़ेंडाया, एमिली ब्लंट, निकोलस केज, जेमी ली कर्टिस, सिंथिया एरिवो, सैली फील्ड, रयान गोसलिंग, क्रिस हेम्सवर्थ, ड्वेन जॉनसन, माइकल कीटन, रेजिना किंग, बेन किंग्सले, जेसिका लैंग, जेनिफर लॉरेंस, मेलिसा मैक्कार्थी, मैथ्यू मैककोनाघी, केट मैकिनॉन, रीटा मोरेनो, जॉन मुलैनी, कैथरीन ओ'हारा, लुपिता न्योंगो, अल पचिनो, मिशेल फ़िफ़र, के हुई क्वान, इस्सा राय, टिम रॉबिंस, सैम रॉकवेल, ऑक्टेविया स्पेंसर, स्टीवन स्पीलबर्ग, मैरी स्टीनबर्गन, चार्लीज़ थेरॉन, क्रिस्टोफ़ वाल्ट्ज़, फ़ॉरेस्ट व्हिटेकर, आन्या टेलर-जॉय, मिशेल येओह और रेमी यूसुफ शामिल हैं।

भारतीय समय भी जान लें 

ऑस्कर पुरस्कार 2024 के लिए नामांकन की घोषणा 23 जनवरी को की गई थी। 96वें अकादमी पुरस्कार नामांकन में ओपेनहाइमर, बार्बी, पुअर थिंग्स, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून और मेस्ट्रो का दबदबा रहा। 96वें अकादमी पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 10 मार्च को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित एक समारोह में की जाएगी। समारोह 11 मार्च को भारतीय समयानुसार सुबह लगभग 4:00 बजे शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें:

'मां-बाप' को जिंदा जलाने की धमकी पर खौल उठा था एल्विश यादव का खून, मैक्सटर्न के आरोपों पर दी सफाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement