Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Met Gala 2022: मेट गाला में टॉपलेस पहुंची ये एक्ट्रेस, जानिए वजह

Met Gala 2022: मेट गाला में टॉपलेस पहुंची ये एक्ट्रेस, जानिए वजह

टॉपलेस होने के बाद फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाल ली। डेलेविंगने ने अपने लंबे सुनहरे बालों को स्टाइल किया था। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 03, 2022 15:43 IST
Met Gala 2022
Image Source : TWITTER- @VVFRIEDMAN Met Gala 2022

Highlights

  • कारा डेलेविंगने ने 2011 में पदार्पण करने के बाद से मेट गाला में भाग लिया है।
  • कारा डेलेविंगने ने जैकेट उतारते ही सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
  • कारा डेलेविंगने का शरीर गोल्ड बॉडी पेंट से ढका हुआ था।

लॉस एंजेलिस: मॉडल-अभिनेत्री कारा डेलेविंगने (Cara Delevingne) का मेकअप उनके कपड़ों के नीचे छिपा हुआ था। मेट गाला में यह बाद तब पता चली जब वह 'गोल्ड पेंटेट बॉडी' को दिखाने के लिए टॉपलेस हो गई। वह एक लाल डायर हाउते कॉउचर सूट में एक वॉकिंग स्टिक और प्लेटफॉर्म हील्स के साथ मैचिंग रंग में आईं थीं। एशेसशोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जैकेट उतारते ही सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनका शरीर गोल्ड बॉडी पेंट से ढका हुआ था।

29 वर्षीया स्टार ने शरीर ढकने के लिए केवल एक जोड़ी सोने के कवर पहने और सोने की जंजीरों की एक सीरीज के साथ एक्सेसराइज किया था। टॉपलेस होने के बाद फोटोग्राफर्स के लिए पोज देते हुए उन्होंने अपनी जीभ बाहर निकाल ली। डेलेविंगने ने अपने लंबे सुनहरे बालों को स्टाइल किया था। उनकी आंखों पर बहुत सारे स्फटिक लगे हुए थे।

डेलेविंगने ने 2011 में पदार्पण करने के बाद से मेट गाला में भाग लिया है। पिछले साल, उन्होंने अपने डायर नंबर के साथ एक बयान दिया था जिसमें 'पेग द पैट्रियाकी' फ्रेज उनके सीने पर चिपका हुआ था।

इनपुट-आईएएनएस

Met Gala 2022: Natasha Poonawalla ने सब्यसाची साड़ी में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने Met Gala 2022 में मां के साथ ली स्टाइलिश एंट्री

Khatron Ke Khiladi 12: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक अब खतरों से खेलने के लिए हैं तैयार

KGF 2 स्टार यश की बेटी ने कहा 'सलाम रॉकी बॉय', क्यूट वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Lock Upp : अंजलि अरोड़ा का खुलासा, फिनाइल पीकर की थी आत्महत्या की कोशिश

KGF Chapter 2 Box Office Collection: आमिर खान की 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है यश की फिल्म

Lock Upp: सायशा शिंदे का खुलासा, 'मशहूर फैशन डिजाइनर के साथ बनाया था संबंध'

Panchayat 2: खत्म हुआ इंतजार, पंचायत 2 इस दिन होगा अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement