Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Doctor Strange Trailer: मार्वल स्‍टूडियो की फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज' का ट्रेलर OUT, फैंस को आ रहा पसंद

Doctor Strange Trailer: मार्वल स्‍टूडियो की फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज' का ट्रेलर OUT, फैंस को आ रहा पसंद

Doctor Strange Trailer: आज मार्वल स्‍टूडियो की नई फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसमें एक्टर टॉम क्रूज का नया अवतार देखने को मिला है।  

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 14, 2022 19:06 IST
Marvel Studios Doctor Strange in the Multiverse of Madness Trailer Out Tom Cruise New Look Like Iron
Image Source : MARVEL STUDIOS फिल्म का पोस्टर

Doctor Strange Trailer: सोमवार को मार्वल स्‍टूडियो की नई फिल्‍म 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसका इंतजार फैंस को लंबे समय से था। ट्रेलर के सामने आते ही फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' के बारे में लिखा जा रहा है।

ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही फैंस कुछ नई बातों को खोज भी लिए हैं। एक फैंस का दावा है कि ट्रेलर में उन्‍हें 'आयरन मैन' की झलक दिखी है। हालांकि, इसको लेकर कुछ कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन, कई यूजर्स इसको लेकर दावा करते नजए आ रहे हैं।

Noorani Chehra: नवाजुद्दीन और नुपुर के 'नूरानी चेहरा' को लेकर आई ये खबर, जानिए क्यों खास है ये फिल्म

दरअसल, ट्रेलर में आयरन मैन जैसी छवि दिखी है, वह असल में टॉम क्रूज हैं। जो अब नए आयरन मैन होंगे। 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' के रिलीज होने के कई घंटे हो चुके हैं। अभी भी यूजर्स इसको लेकर अपनी राय लिख रहे हैं। बता दें, 6 मई को फिल्म रिलीज होने वाली है। इसके बाद आयरन मैन की सच्चाई का पता चल जाएगा।

'गहराइयां' की 5 दमदार बातें, जिसे जानकर भूल जाएंगे दीपिका-सिद्धांत का रोमांटिक सीन

यहां देखें 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' ट्रेलर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement