Monday, January 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. अब टीवी पर नजर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, इस नए ठिकाने पर लगाएंगे अपने काॅमेडी का तड़का

अब टीवी पर नजर नहीं आएंगे कपिल शर्मा, इस नए ठिकाने पर लगाएंगे अपने काॅमेडी का तड़का

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच कपिल ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है। वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पुराने परिवार के साथ एक नया शो शुरू करने जा रहे हैं। जानिए कब और कहां आने वाला है कपिल का शो।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Nov 14, 2023 15:10 IST, Updated : Nov 14, 2023 15:32 IST
Kapil Sharma
Image Source : DESIGN कपिल शर्मा ने नए शो का किया एलान

'कपिल शर्मा शो ' टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी रियालिटी शो है, जिसे करोड़ों लोग देखते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोग कपिल शर्मा और उनके शो के बड़े फैन हैं। अक्सर इस शो में बड़े- बड़े सितारे हर वीकेंड पर अपने फिल्म, बुक या सॉन्ग के प्रमोशन के लिए आते हैं। लेकिन कपिल का ये शो इन द‍िनों ऑफ एयर है और दर्शक इसकी वापसी का खूब इंतजार कर रहे हैं।

ये होगा कपिल का नया ठिकाना

लेकिन आपको बता दें कि कपिल ने अब टीवी पर न लौटने का मन बना ल‍िया है। जी हां, सही सुना आपने अब कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर नहीं आएगा। लेकिन परेशान ना हो, कपिल भले ही अपना शो अब टीवी पर लेकर नहीं आएंगे लेकिन उनका शो उनके नए ठ‍िकाने यानी Netflix पर आएगा। हालांकि इस नए ठ‍िकाने में भी उनका परिवार पुराना ही होगा। 

कपिल दूसरी बार ओटीटी पर करेंगे धमाका

हाल ही में कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने नए शो का एलान किया है, जो नेटफ्ल‍िक्‍स पर आएगा। कपिल के इस नए शो का एनाउंसमेंट वीड‍ियो काफी मजेदार है, ज‍िसमें अर्चना पूरण स‍िंह, कीकू शारदा, कृष्‍णा अभ‍िषेक और राजीव ठाकुर नजर आ रहे हैं। ये दूसरा मौका होगा जब कपिल नेटफ्लि‍क्‍स के साथ शो ला रहे हैं। कपिल इससे पहले अपना कॉमेडी स्‍टैंडप भी इसी स्‍ट्रीम‍िंग प्‍लेटफॉर्म पर लेकर आए थे। अब एक बार फिर कपिल ओटीटी पर अपने काॅमेड़ी का तड़का लगाने आ रहे हैं, जिसके लेकर उनके फैंस काफी एक्साइडेट हैं। 

इस फिल्म में नजर आए थे कपिल

बता दें, आखिरी बार कपिल शर्मा Zwigato में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने फूड डिलीवरी बॉय का रोल अदा किया था। वहीं इसके अलावा वो कॉमेडि शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आते थे, जो इन दिनों प्रसारित नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल होने के बाद शहनाज गिल ने किया ऐसा पोस्ट, बोलीं- कोई फर्क नहीं

शुभमन गिल से मिलने पहुंचीं सारा तेंदुलकर, गुपचुप हुई इस मुलाकात का वीडियो वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement