Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Fast X Box Office Collection Day 5: विन डीजल की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दे रही है टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई

Fast X Box Office Collection Day 5: विन डीजल की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को दे रही है टक्कर, बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई

Fast X Box Office Collection Day 5: हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एक्स' बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रखी। विन डीजल की फिल्म फैंस को काफी पंसद आ रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : May 23, 2023 12:19 IST, Updated : May 23, 2023 12:19 IST
 Fast X Box Office Collection Day 5 Vin Diesel film the Kerala Story is giving competition earning a
Image Source : FAST X BOX OFFICE COLLECTION DAY 5 Fast X Box Office Collection Day 5

Fast X Box Office Collection Day 5: फिल्म 'फास्ट एक्स' भारत में 19 मई को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। विन डीजल की फिल्म, अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टक्कर देती दिख रही है। 'फास्ट एक्स' एक अमेरिकी एक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन लुई लेटरिएर्न ने किया है। इसमें विन डीज़ल ने डोमिनिक टोरेटो की भूमिका निभाई है। फिल्म "फास्ट एंड फ्यूरियस" के 9 पार्ट्स ब्लॉकबस्टर रहे हैं। वहीं फिल्मों में विन डीजल (Vin Diesel) हमेशा लीड रोल में रहे जबकि कई सितारे हमेशा बदलते रहे हैं। हॉलीवुड की इस 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रैंचाइज के इस 10वें पार्ट ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की।

फास्ट एक्स बॉक्स ऑफिस -

विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एक्स' 19 मई को रिलीज होने के बाद से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। इसने पहले सप्ताह में 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए सभी की उम्मीदों को बढा दिया है। हालांकि, भारत में पांचवें दिन, फिल्म ने अच्छी कमाई की है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी वही हुआ 'फास्ट एक्स' फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देती नजर आ रही है। 5वें दिन Fast X ने सिंगल डिजिट में कमाई की। फिल्म ने 7 करोड़ रुपये बटोरे। इसके साथ, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु सहित भाषाओं में 'फास्ट एक्स' ने अभी तक लगभग 66.75 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन करीब 12.5 करोड़ रुपये रहा। दूसरे दिन की कमाई 13 करोड़ रुपये रही थी। 'फास्ट एंड फ्यूरियस एक्स' ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। 

फिल्म की कहानी -
'फास्ट एक्स' में विन डीजल के साथ जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज, टायरिस गिब्सन, लुडाक्रिस, जॉन सीना, नथाली इमैनुएल, जोर्डाना ब्रूस्टर, सुंग कांग, स्कॉट ईस्टवुड, डेनिएला मेल्चियोर, एलन रिचसन, हेलेन मिरेन फिल्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म में टोरेटो अपने पिता की मृत्यु और अपने परिवार के नुकसान का बदला लेना चाहता है। ये फिल्म लोगों को बहुत पंसद आ रही है। 

ये भी पढ़ें-

YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु और अक्षरा रोमांटिक अंदाज में आए नजर, क्या अभीर के लिए एक होंगे दोनों?

Panchayat 3: इंतजार हुआ खत्म! इस एक्ट्रेस ने वेब सीरीज पर दिया नया अपडेट, यूजर्स बोले- इससे अच्छी खबर कुछ नहीं...

आदित्य सिंह राजपूत की मौत पर पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, वॉचमैन का बयान सुन लगेगा 440 वोल्ट का झटका

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement