Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Doctor Strange in the Multiverse of Madness: नए प्रोमो से इलुमिनाटी कन्फर्म, टूटेगा KGF 2 का रिकॉर्ड?

Doctor Strange in the Multiverse of Madness: नए प्रोमो से इलुमिनाटी कन्फर्म, टूटेगा KGF 2 का रिकॉर्ड?

डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस भारत में पहले दिन करीब 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर  सकती है।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : April 27, 2022 11:15 IST
Doctor Strange in the Multiverse of Madness
Image Source : INSTAGRAM Doctor Strange in the Multiverse of Madness

Highlights

  • 6 मई को 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' रिलीज होगी
  • 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है

RRR और KGF 2 के बाद हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज भारत में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने के लिए तैयार है। मार्वल सुपरहीरो फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग एक महीने पहले शुरू हुई थी, और 6 मई की रिलीज की तारीख के करीब आने के साथ ही लोग तेजी से बुकिंग करा रहे हैं। डॉक्टर स्ट्रेंज के आने में अभी 10 दिन बाकी हैं और लोगों का उत्साह थमने का नाम नहीं ले रहा है।

KGF Chapter 2 Box Office Collection: यश की फिल्म की धमाकेदार कमाई जारी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 को खतरा!

फिल्म की एडवांस बुकिंग तेजी से हो रही है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारत में पहले दिन 20 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग कर सकती है। डॉक्टर स्ट्रेंज के कैरेक्टर को स्पाइडरमैन: नो वे होम की रिलीज़ के बाद अलग तरह का फेम मिला है, क्योंकि इस बार मल्टीवर्स का द्वार खुल चुका है। इस मल्टीवर्स में बहुत कुछ नया होगा, कई बड़े कैमियो होंगे। एक्स मैन की एंट्री भी फिल्म में होगी। इस फिल्म में टॉम क्रूज आयरन मैन के रोल में नजर आएंगे। वहीं अब नए ट्रेलर से इलुमिनाटी की पुष्टि भी हो गई है।

Koffee with Karan: फिर खुलेंगे राज, फिर नई कहानियां लेंगी जन्म क्योंकि आ रहा है 'कॉफी विद करण', देखें गेस्ट लिस्ट

मंगलवार को, मार्वल ने 30 सेकंड के एक नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें डॉक्टर स्ट्रेंज को एंड्रॉइड द्वारा इन रहस्यमयी आकृतियों के सामने रखा जाता है। कुछ कुर्सियाँ खाली हैं। Chiwetel Ejiofor's Mordor तब घोषणा करता है, "स्टीफन स्ट्रेंज, इलुमिनाटी अब आपको देखेंगे।"

दीपिका पादुकोण बनीं 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी लिस्ट में शामिल होने वाली एकलौती इंडियन एक्ट्रेस

यह अब हमें एक बड़े प्रश्न की ओर ले जाता है: एमसीयू में हम पहली बार मार्वल कॉमिक बुक के किस प्रमुख नायक से मिलेंगे?

6 मई को डॉक्टर स्ट्रेंज- मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वांडा का भी अहम रोल होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म केजीएफ 2 की दमदार कमाई को तोड़ पाती है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement