Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बाफ्टा टीवी अवार्ड्स 2024 में रहा इन दो शोज का जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बाफ्टा टीवी अवार्ड्स 2024 में रहा इन दो शोज का जलवा, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

इस साल बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स जीतने के लिए 'द क्राउन' का सीधा मुकाबला 'सक्सेशन' और 'ब्लैक मिरर' से था। यह शो चार नामांकन के साथ आगे चल रहा था, लेकिन विनर लिस्ट आने के बाद सब बदल गया। यहां देखें बाफ्टा की गेम चेंजर विनर लिस्ट-

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 13, 2024 7:52 IST, Updated : May 13, 2024 7:52 IST
BAFTA
Image Source : INSTAGRAM बाफ्टा अवॉर्ड्स।

बाफ्टा टीवी अवार्ड्स 2024 लंदन में आयोजित किया गया। बाफ्टा टीवी अवार्ड्स टेलीविजन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। रॉब बेकेट और रोमेश रंगनाथन द्वारा आयोजित बाफ्टा टेलीविजन अवार्ड्स रविवार 12 मई शानदार तरीके से संपन्न हुए। टीवी जगत से जुड़े हर निर्देशक और कलाकार का सपना होता है कि वो ये अवॉर्ड अपने नाम कर सके। 'टॉप बॉय' और 'हैप्पी वैली' ने इस साल बाफ्टा में बड़ी जीत हासिल की, लेकिन टीम 'द क्राउन' और 'ब्लैक मिरर' नॉमिनेशन में सबसे आगे होने के बाद भी एक भी अवॉर्ड हासिल नहीं कर सके। इस वजह से कई फैंस को निराशा जरूर होने वाली है। बहरहाल, आइए एक नजर डालते हैं कि इस साल किन टीवी शोज ने बाफ्टा टीवी अवॉर्ड्स जीते हैं।

विजेताओं की पूरी सूची

  • लीडिंग एक्ट्रेस- हैप्पी वैली के लिए सारा लंकाशायर
  • लीडिंग एक्टर- द सिक्स्थ कमांडमेंट के लिए टिमोथी स्पाल
  • सपोर्टिंग एक्टर- सक्सेशन के लिए मैथ्यू मैकफैडेन
  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टॉप बॉय के लिए जैस्मिन जॉब्सन
  • कॉमेडी में फीमेल परफॉर्मेंस- ब्लैक ऑप्स के लिए गबेमिसोला इकुमेलो
  • कॉमेडी में मेल परफॉर्मेंस- जूस के लिए मवान रिजवान
  • स्पेशियलिस्ट फैक्चुअल- ब्लैक चाइल्ड के लिए व्हाइट नैनी
  • एंटरटेनमेंट परफॉर्मेंस - जो लाइकेट को लेट नाइट लाइकेट के लिए
  • ड्रामा सीरीज - टॉप बॉय
  • लिमिटेड ड्रामा- द सिक्स्थ कमांडमेंट
  • सोप- कैजुअलिटी
  • रियलिटी- स्क्विड गेम: द चैलेंज
  • फैक्चुअल सीरीज- लॉकरबी
  • कॉमेडी एंटरटेनमेंट - रोब एंड रोमेश वर्सेज
  • एंटरटेनमेंट- स्ट्रिक्टली कम डांसिंग
  • फैक्चुअल मनोरंजन- सेलिब्रिटी रेस अक्रॉस द वर्ल्ड
  • स्क्रिप्टेड कॉमेडी- सच अ ब्रेव गर्ल
  • अंतर्राष्ट्रीय- क्लास एक्ट
  • शॉर्ट फॉर्म- मॉबिलिटी
  • सिंगल डॉक्यूमेंट्री- ऐली सिमंड्स: फाइंडिंग माई सीक्रेट फैमिली
  • डेटाइम- स्कैम इंटरसेप्टर
  • न्यूज कवरेज- चैनल 4 न्यूज: इनसाइड गाजा: इजराइल एंड हमास एट वॉर
  • करेंट अफेयर्स - शमीम बेगम स्टोरी (दिस वर्ल्ड)
  • स्पोर्ट्स कवरेज - चेल्टनहैम फेस्टिवल डे वन, आईटीवी स्पोर्ट
  • लाइव इवेंट कवरेज- यूरोविजन सांग कॉन्टेस्ट 2023
  • पी एंड ओ क्रूज़ मेमोरेबल मोमेंट अवार्ड (जनता द्वारा वोट दिया गया) - हैप्पी वैली, कैथरीन कैव्ड और टॉमी ली रॉयस फाइनल किचन शोडाउ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement