Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. Avatar: The Way of Water ने की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री, नया रिकॉर्ड किया अपने नाम

Avatar: The Way of Water ने की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री, नया रिकॉर्ड किया अपने नाम

फिल्म Avatar 2 दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दो बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published on: January 23, 2023 20:01 IST
Avatar The Way of Water crossed 2 billion at worldwide box office- India TV Hindi
Image Source : AVATAR: THE WAY OF WATER Avatar: The Way of Water

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कामाई करने में लगी है। हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' दिन-ब-दिन नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का इस फिल्म को भरपूर फायदा मिल रहा है। इसके साथ ही 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। फिल्म ने जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री मार ली है। अगर फिल्म की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो कुछ ही दिनों में 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। जैसे 'अवतार 1' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने फिल्म है। 

हॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून इन दिनों अपनी फिल्म 'अवतार 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। 

केवल 6 फिल्मों के नाम है ये रिकॉर्ड-

'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' की 2 बिलियन डॉलर क्लब में एंट्री इसलिए भी खास है क्योंकि अब तक कुल 6 फिल्में ही ऐसा रिकॉर्ड कायम कर सकी हैं। 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' से पहले 'एवेंजर्स एंडगेम', 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर', 'स्टार वार्स: द फोर्स अवेकंस', 'अवतार' और 'टाइटैनिक' ने ये रिकॉर्ड बनाया है। दिलचस्प बात यह भी है कि इस लिस्ट में शामिल तीन फिल्में- 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'अवतार' और 'टाइटैनिक' डायरेक्टर जेम्स कैमरून की हैं।

हुई इतनी कमाई-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनियाभर में अब तक 2.024 बिलियन डॉलर की कमाई कर ली है। वहीं, भारतीय बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने अब तक कुल 389 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। बीते कई हफ्ते से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किसी बड़ी फिल्म के रिलीज न होने का इसे भरपूर फायदा मिला है। 

'अवतार: द वे ऑफ वाटर' भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़ें-

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah की पहली 'सोनू' को पहचानना हुआ मुश्किल, तस्वीरें देख Asin आईं याद!

'बालिका वधू' की नन्ही आनंदी का ग्लैमरस लुक देख चकरा जाएगा सिर, साउथ की फिल्मों में कर रही हैं कमाल

Bigg Boss 16 Highlights: एकता ने निमृत को दिया ऑफर, सलमान ने शिव पर साधा निशाना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement