Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हेचे कार दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसीं, अस्पताल में भर्ती

अमेरिकी अभिनेत्री ऐनी हेचे कार दुर्घटना में गंभीर रूप से झुलसीं, अस्पताल में भर्ती

हॉलीवुड अभिनेत्री ऐनी हेचे की कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Written By: Poonam Shukla
Published : Aug 06, 2022 16:14 IST, Updated : Aug 06, 2022 16:17 IST
instagram
Image Source : INSTAGRAM ऐनी हेचे

Highlights

  • ऐनी ने सीरीज में जुड़वां विक्की हडसन और मार्ले लव की भूमिका निभाई थी।
  • उन्होंने डॉनी ब्रास्को, सिक्स डेज़ सेवन नाइट्स और वैग द डॉग जैसी फिल्मों में भी काम किया है

हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऐनी हेचे (Anne Heche) की एक बड़ी खबर सामने आई है। अभिनेत्री ऐनी हेचे बीते दिन शुक्रवार को एक भीषण कार दुर्घटना में घायल हो गईं, उन्हें गंभीर रूप से जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लॉस एंजिलिस के मार विस्टा के वालग्रोव एवेन्यू स्थित एक इमारत में आग लग गई और हेचे की कार भी आग की चपेट में आ गयी। लॉस एंजिलिस के दमकल विभाग ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा, ''वाहन के भीतर मिली ऐनी को गंभीर अवस्था में एलएएफडी पैरामेडिक्स द्वारा अस्पताल ले जाया गया।''दमकल कर्मियों को आग पर पूरी तरह से काबू पाने में 65 मिनट का समय लगा। वाहन के भीतर मिली ऐनी को बचाया गया, जिन्हें गंभीर हालत में एलएएफडी पैरामेडिक्स द्वारा एक क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है।'' 

Brahmastra: ऐसे हुई 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत, अयान मुखर्जी ने खोले फिल्म से जुड़े राज- Watch Video

ऐनी हेचे की फिल्में

ऐनी हेचे टीवी शो अदर वर्ल्ड से फेमस हुई थीं, उन्होंने सीरीज में जुड़वां विक्की हडसन और मार्ले लव की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्हें डेटाइम एमी अवॉर्ड (Daytime Emmy Award) मिला था। उन्होंने डॉनी ब्रास्को, सिक्स डेज़ सेवन नाइट्स और वैग द डॉग जैसी फिल्मों में भी काम किया है। 

Brahmastra: ऐसे हुई 'ब्रह्मास्त्र' की शुरुआत, अयान मुखर्जी ने खोले फिल्म से जुड़े राज- Watch Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement