Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. बालकनी में आपत्ति जनक तरीके से खड़े होकर वाइन पी रही थी एक्ट्रेस, तस्वीर ने मचाया दुनिया में तहलका

बालकनी में आपत्ति जनक तरीके से खड़े होकर वाइन पी रही थी एक्ट्रेस, तस्वीर ने मचाया दुनिया में तहलका

Actress Halle Berry Viral Photo: हॉलीवुड एक्ट्रेस हाले बेरी ने अपनी एक तस्वीर से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। तस्वीर में वह बिना कोई कपड़े पहने बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं।

Written By: Ritu Tripathi @ritu_vishwanath
Published : Apr 10, 2023 14:22 IST, Updated : Apr 10, 2023 14:22 IST
Actress Halle Berry
Image Source : INSTAGRAM_HALLEBERRY Actress Halle Berry

Actress Halle Berry Viral Photo: हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हाले बेरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। लोगों को पहले तो यकीन ही नहीं हुआ कि यह तस्वीर खुद हाले बेरी ने शेयर की है। क्योंकि इस तस्वीर में वह न्यूड होकर बाकलनी में वाइन का लुत्फ लेती दिख रही हैं। 

कैप्शन में लिखी ये बात 

जी हां! हाले बेरी की एक फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह बालकनी में न्यूड होकर वाइन पीती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने फोटो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्ट के कैप्शन में 56 वर्षीय एक्ट्रेस ने लिखा: मैं वही करती हूं जो मैं करना चाहती हूं। हैप्पी सैटरडे।

कमेंट्स की आई बाढ़ 

इस तस्वीर के सामने आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। देखते ही देखते इसे लाखों बार शेयर किया गया। इसके साथ ही हाले बेरी की इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। वहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस लीना वेटे ने कमेंट में ताली बजाने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया। वहीं केली रॉलैंड ने कमेंट किया, 'यस!!!!' जबकि जेना दीवान ने कहा, 'वाह!' 

पहले भी कर चुकी ऐसा काम 

आपको याद दिला दें कि यह पहली बार नहीं है जब बेरी ने इस तरह की फोटो शेयर की हो। बीते महीने मार्च में, 'कैटवूमन' स्टार ने बाथरूम मिरर सेल्फी ली, जिसमें वह बिना कपड़ों की थी। इस पर उन्होंने कैप्शन दिया, 'मम्प डे सेल्फ लव।' 

प्रियंका चोपड़ा ने ईस्टर पर बेटी मालती के साथ की ट्विनिंग, सेलिब्रेशन की फोटोज देख बन जाएगा आपका दिन

'जॉनविक 4' में आईं नजर 

आपको बता दें कि हेला को उनकी साल 2004 में आई फिल्म 'कैटवूमन' से पहचान मिली। जिसके बाद लगातार वह बीते 19 साल से सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा हैं। वह एक्स मैन, द कॉल, मूनफॉल में लीड किरदारों में दिखीं।  वह 'जॉनविक 3' और हाल ही में रिलीज हुई 'जॉनविक 4' में भी नजर आई थीं।   

'The Rock' ने ईस्टर पर हाथ से तोड़ा नारियल, बेटी के साथ शेयर किया वीडियो

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement